समाज वीकली यू.के.
महामानव तथागत गौतमबुद्ध और बोधिसत्व बाबासाहब अम्बेडकर जी के विचारों को समर्पित मा सोहन लाल गिंडा जी द्वारा लिए गये एक सपने को साकार करने के लिये पंजाब के पहले स्कूल से शुरुआत करके दूसरा स्कूल वरधा, म रा के बाद अब तीसरा बिदर, कर्नाटक में आने वाले समय का स्कूल आरंभ करने की शुभ शुरुआत होने जा रही है.
बिदर, कर्नाटक में बिदर के धम्म बंधुओं द्वारा रु 15,00,000/ की राशि जमा कर, बोधिसत्व बाबासाहब आंबेडकर एज्युकेशन सोसाइटी को बिदर, कर्नाटक में स्कूल शुरू करने के लिए जमीन दान की, इस कार्य के लिए मा सोहन लाल गिंडा जी के कुशल मार्गदर्शन में, डॉ नीलकंठ शिन्दे, पंडित छिद्रे, राजप्पा गुणलिकर का महत्व पूर्ण योगदान रहा, जमीन खरीदी के लिए सोसाइटी के, चंद्रसेन डोंगरे, राजकुमार बेलसरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
यह जमीन बिदर के ही आदरणीय श्रीमती सवितरी जी सुपतनी श्री पंडित जी के द्वारा यह उलेखनिए कार्य जो समाज के अति वांछित भाग के लिए एजूकेशन सोसाइटी के तत्वधान से किआ जा रहा है में अपना योगदान दिया है।
हम बोधिसत्व बाबा साहब अम्बेडकर एजूकेशन सोसाइटी के तरफ से आप सभी महानुभावों का इस महान योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैँऔर यह भी आशा करते हैँ कि जिस शुभ भावना से आप ने यह सभ कीआ है हम सब मिलकर इसको करने व और आगे ले जाने का कार्य पूणृ करने में अपना योगदान दें और समाज को इसका फायदा मिल सके.
☸सबका मंगल ☸
[जसवंत राए]
सचिव
बो बा अ ऐ सो