बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाबा साहब का 67वां महापरिनिर्वाण दिवस

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाबा साहब का 67वां महापरिनिर्वाण दिवस

जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 6 दिसंबर 2023 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को उनके 67वें महा परिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि भेंटकी गई। जिसमें स्कूल के प्रेसिडेंट श्री राम लुभाया जी, कमेटी मेंबर श्री जसवंत राय जी मुख्य मेहमान के रूप में, अध्यापक गण और बच्चे शामिल हुए। सर्वप्रथम मेहमानों तथा अध्यापकों ने फूल अर्पित करके बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात अध्यापकों ने मेहमानों का फूल देकर स्वागत किया। मंच संचालन का कार्यभार स्कूल की छात्राओं 12वीं की तमन्ना तथा पल्लवी ने संभाला।

स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सरोज रानी ने बाबा साहब जी के जीवन की अंतिम यात्रा के दिनों, समाज के कामों में उनकी व्यस्तता, उनका स्वास्थ्य लगातार खराब रहना तथा अंतिम पलों का मार्मिक वर्णन किया,जिसको सुन कर सभी भावुक हो गए तथा उन्होंने गीत के माध्यम से उनके चले जाने से समाज को हुई हानि को उजागर किया। तत्पश्चात श्रीमती रंजना मैडम ने बाबा साहब के जीवन तथा उनके विचारों पर प्रकाश डाला ।बच्चों ने बाबा साहब के जीवन से संबंधित कविताएं पेश की। अंत में श्री जसवंत राय जी ने बच्चों को बाबा साहब के व्यापक तथा महान व्यक्तित्व की विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों को बाबा साहेब के विचारों को अपनाने तथा उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी:9988393442

Previous articleNikki draws flak from DeSantis, Ramaswamy but Christie goes for the jugular of Trump
Next articleਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਬਚਾਓ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਮੇਟੀ ਤੇ ਧੰਮਾ ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਵਲੋਂ ਡਾ. ਭੀਮ ਰਾਓ ਅੰਬੇਡਕਰ ਦੇ ਮਹਾਂ ਪਰੀ ਨਿਰਮਾਣ ਮੌਕੇ ਸ਼ਰਧਾਜਲੀਆਂ ਭੇਂਟ