बसपा को जालंधर के शहरी और ग्रामीण हलकों में भारी समर्थन मिल रहा : एडवोकेट बलविंदर कुमार

एडवोकेट बलविंदर कुमार

(Samajweekly)

जालंधर। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि उन्हें जालंधर देहाती क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उनकी ओर से जालंधर शहर में अलग-अलग स्थानों पर किए समागमों के दौरान लोगों का सैलाब उमड़ा। इस दौरान संबोधित करते हुए एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा जालंधर के लोग बदल-बदल कर कांग्रेस, भाजपा, आप जैसी पार्टियों को वोट डालते रहे, लेकिन इन पार्टियों ने सत्ता में आकर उन्हें हमेशा निराश किया। इसलिए लोग इन पार्टियों से निराश हो चुके हैं और विकल्प के रूप में वे इस बार बसपा को जालंधर से विजयी बनाने का मन बना चुके हैं।
एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के हालात ये हैं कि व्यापारियों को अच्छा कारोबारी माहौल नहीं मिल रहा, किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, कर्मचारी पक्की नौकरियों व वेतन के लिए तरस रहे हैं, नौजवानों को पढ़-लिखकर भी नौकरियां नहीं मिल रहीं, महिलाओं की सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है। जो पार्टियां 75 साल शासन करके भी लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाईं, उनसे अब लोगों ने अपनी भलाई की उम्मीद छोड़ दी है। इसलिए जालंधर के लोग इस बार बसपा को मौका देंगे।

Previous articleAn international student system in crisis
Next articleਬਸਪਾ ਨੂੰ ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਸ਼ਹਿਰੀ ਤੇ ਪੇਂਡੂ ਹਲਕਿਆਂ ’ਚ ਭਾਰੀ ਸਮਰਥਨ ਮਿਲ ਰਿਹੈ : ਐਡਵੋਕੇਟ ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ