कपूरथला- (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला को वर्ष 2020-21 के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय रेल की बेस्ट प्रोडक्शन यूनिट शील्ड से निवाज़ा गया है । आर सी एफ 66वें राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार-2021 के लिए बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, बनारस के साथ इस शील्ड को संयुक्त रूप से साझा करेगा। यह प्रतिष्ठित सम्मान वर्ष 2013 के बाद आर सी एफ को दूसरी बार प्राप्त हुआ है ।
वर्ष 2020-21 के दौरान आर सी एफ कपूरथला ने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 1500 रेल डिब्बों का निर्माण किया जिसमें 1497 एलएचबी डिब्बे शामिल थे । पिछले वर्ष 2019 – 2020 में बनाये गए 928 एल एच बी डिब्बों की तुलना में वर्ष 2020-21 में एल एच बी कोच उत्पादन में 61% की वृद्धि दर्ज की गई ।
आर सी एफ ने 07.11.2020 को पहले से चल रहे और आर सी एफ में ही निर्मित पार्सल वैन के डिजाइन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लाकर और टेयर वेट को 03 टन कम करके पार्सल कोच (एल वी पी एच मार्क-II ) का नया संस्करण जारी किया। यह कोच भारी पार्सल माल को तेज गति से ले जाने के लिए अच्छी तरह से संपन्न है और इस प्रकार पार्सल व्यवसाय के लिए एक नया आयाम प्रस्तुत किया ।
इसी वर्ष आर सी एफ द्वारा नया एसी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास डिब्बों का रेक 10.02.2021 को आर सी एफ से रवाना किया गया जिसके प्रत्येक डिब्बे में 11 अतिरिक्त बर्थों की वृद्धि करके यात्री क्षमता को 72 से 83 बर्थ तक बढ़ाने के अलावा कई यात्री अनुकूल साज़ो सामान को शामिल किया गया । साथ ही कोविड भय के खिलाफ लड़ते हुए आर सी एफ ने वर्ष 2020-21 के दौरान पोस्ट कोविड कोच बनाए ।
आर सी एफ ने 23.04.2020 को अपनी उत्पादन गतिविधियों को फिर से शुरू किया, जब देश की अधिकांश बड़ी औद्योगिक इकाइयां लॉकडाउन के कारण बन्द पड़ी थीं । राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के एक महीने के भीतर उत्पादन फिर से शुरू होने से क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में इस की दिलचस्पी बढ़ी और उन्होंने भी अपना उत्पादन आर सी एफ से प्रेरणा पा कर पूरी सावधानियों सहित शुरू किया । इस प्रकार आर सी एफ इस क्षेत्र में औद्योगिक सुधार का एक मॉडल बन गया ।
आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह पुरस्कार आर सी एफ कर्मचारियों के अथक प्रयासों और समर्पण के कारण है जिन्होंने यात्रियों की संतुष्टि को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया ।उन्होंने कहा कि आर सी एफ अब अन्य नए तरह के रेल डिब्बों के डिजाइन पर काम करने के अलावा 2021-22 के दौरान अपने कोच उत्पादन को और बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है । उन्होंने इस प्रशंसनीय उपलब्धि पर आर सी एफ कर्मियों के लिए 50000/- रुपये के समूह पुरस्कार की घोषणा की ।
समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly