यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
(समाज वीकली)- लखनऊ 15 अप्रैल 2023. बलिया के छात्रनेता हेमंत यादव के इंसाफ के लिए यूपी प्रेस क्लब लखनऊ से निकलने वाले न्याय मार्च पुलिस ने रोका. मोमबत्ती जलाकर यूपी प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि दी गई और विरोध दर्ज किया गया. निर्मम हत्या के बाद योगी सरकार श्रद्धांजलि सभा न होने देकर इंसाफ की आवाज का कत्ल कर रही. न्याय मार्च को रोककर हेमंत के इंसाफ की आवाज को नहीं दबाया जा सकता. हाथरस कांड में आए फैसले ने साबित कर दिया कि जब तक इंसाफ की आवाज को सड़क पर नहीं उठाया जाएगा तब तक इंसाफ नहीं मिल सकता.
वक्ताओं ने कहा कि हेमंत यादव की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया की यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. छात्रसंघ चुनाव को लेकर वर्चस्ववादी सवर्ण गिरोह द्वारा दिनदहाड़े पीट पीट कर हत्या कर साबित कर दिया की अपराधियों को बीजेपी सरकार संरक्षण दे रही है. हेमंत के इंसाफ के लिए पूरे सूबे में श्रृद्धांजलि सभाओं और न्याय मार्च का आयोजन किया जाएगा.
इंसाफ मार्च में संदीप पाण्डेय, शिवकुमार यादव, राजीव यादव, सचेंद्र यादव, निशांत राज, वीरेंद्र यादव, आदियोग, पुलकित, विक्रम यादव, राम बरन यादव, अंकित यादव, एडवोकेट सूर्य मोहन यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, संतोष धरकार, सुंदर मौर्य आदि थे.
संदीप पाण्डेय, शिवकुमार यादव, राजीव यादव