स्वाती मालीवल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

S R Darapuri

स्वाती मालीवल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी
अरविन्द केजरीवाल इस मामले में दें अपना बयान

लखनऊ: 17 मई, 2024

(समाज वीकली)- आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवल के साथ दिनांक 13 मई को अरविन्द केजरीवाल के आवास कार्यालय में मुख्य मंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करता है तथा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाही की मांग करता है। इस संबंध में श्रीमती मालीवल द्वारा कल दिल्ली पुलिस में बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। यह ज्ञातव्य है कि हर छोटी बड़ी बात पर वक्तव्य देने वाले श्री केजरीवाल का चार दिन बीत जाने पर भी इस गंभीर मुद्दे पर आज तक कोई बयान नहीं आया है जबकि आआप पार्टी के सांसद श्री संजय सिंह ने इस घटना का होना स्वीकार किया है तथा आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही किए जाने की बात भी कही है। उन्होंने श्री केजरीवाल को इस घटना की जानकारी होने की बात भी कही है। यह कितना आश्चर्यजनक है कि श्री केजरीवाल को इस घटना की जानकारी होने के बाद भी कल बिभव कुमार अरविन्द केजरीवाल के साथ लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के वीडीओ में देखे गए हैं।

ऐसा प्रतीत होता है कि आआप जैसी पार्टियां जोकि आम आदमी के मुद्दों की राजनीति करने का दावा करती हैं भी, अपनी पार्टी के अंदर न तो महिलाओं को उचित संरक्षण देती हैं हैं और न ही उनका उचित सम्मान ही करती हैं जोकि उनकी पितरसत्तात्मक संरचना का प्रतीक है।

हमारी पार्टी का यह भी निश्चित मत है आआप जैसी पार्टियां जिनकी न तो कोई विचारधारा है और न ही कोई आर्थिक नीतियाँ, प्रायः अवसरवादी लोगों का ऐसा जमावड़ा होती है जिनमें न तो सामाजिक न्याय और न ही लोकतंत्र की भावना होती है।

हमारी पार्टी उन लोगों से भी सहमत नहीं है जो कहते हैं कि आआप की आलोचना करने से भाजपा मजबूत होगी। हमारे विचार में ऐसे लोग एक तरीके से भाजपा को ही मजबूत करते हैं जो आलोचना को बिल्कुल स्वीकार नहीं करती। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आलोचना एक आवश्यक औजार है जिसका इस्तेमाल बिना किसी भेदभाव के किया जाना चाहिए।

अतः आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट स्वाति मालीवाल के साथ अरविन्द केजरीवाल के निजी सचिव द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले के संबंध में पुलिस में दर्ज रिपोर्ट पर त्वरित कानूनी कार्रवाही की मांग करता है। इसके साथ ही इस मामले में श्री केजरीवाल द्वारा बयान देने तथा विभव कुमार के विरुद्ध पार्टी द्वारा कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाही की अपेक्षा भी करता है।

एस आर दारापुरी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट।

Previous articleਮੇਰਾ ਵਿਆਹ ਕਰਵਾਉਣ ਨੂੰ
Next articleविनिवेशीकरण व निजीकरण- जनविरोधी नीतियां : आरक्षण व सामाजिक न्याय को समूल नष्ट करने की दिशा में अग्रसर