आरसीएफ के उच्च अधिकारियों की घटिया मानसिकता के चलते कर्मचारियों को नहीं मिल रहा मटेरियल- सर्वजीत सिंह
कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- एशिया की सबसे बड़ी कोच उत्पादन फैक्ट्री आरसीएफ कपूरथला में पिछले काफी दिनों से कर्मचारियों को कार्य करने के लिए उचित मेटेरियल का प्रबंध ना होने से कोच उत्पादन डी-रेल हो गया है। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन 6 से 7 कोचों का उत्पादन करने वाली रेडीका कारखाना में मटेरियल से संबंधित अधिकारियों द्वारा मेटेरियल का समय पर उपलब्ध ना करवाने से डिब्बों का कोच उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
प्रेस बयान जारी करते हुए आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन के महासचिव कामरेड सर्वजीत सिंह ने कहा कि एकदम पटरी पर चल रहे कोच उत्पादन को डी-रेल करने की मानसिकता से आरसीएफ के उच्च अधिकारियों द्वारा जानबूझकर मटेरियल का समय पर प्रबंध नहीं किया जा रहा है जिसके कारण फर्निशिंग शॉप के लगभग सभी सेक्शन से आधे से ज्यादा कर्मचारी खाली बैठने की कगार पर है। कर्मचारियों द्वारा रोजाना बार-बार कोच उत्पादन के लिए मेटेरियल मांगने के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कोच में लगने वाली प्रमुख मटेरियल पार्टीशन पिलर, सीलिंग व अन्य मटेरियल की जानबूझ कर सप्लाई में रुकावटें पैदा की जा रही है। एक तरफ कहा जा रहा है कि कोच में लगाने के लिए मैटेरियल नहीं है तो दूसरी तरफ हमें पता है कि स्टोर के अंदर 80 से 90 कोच का पिल्लर मैटेरियल पड़ा हुआ है। सिंह ने कहा कि इस सबके चलते फर्निशिंग के आधे से ज्यादा सेक्शनों का काम रुक गया है, जिससे मई महीने का प्रोत्साहन भत्ता (इंसेंटिव) प्रभावित होने के आसार हैं।
इन मुद्दे को लेकर आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन द्वारा फर्नीशिंग तथा अन्य मुख्य अधिकारियों के साथ लंबी वार्तालाप हुई, जिसमें पी सी एम् ई, पीसी एम एमPCME, PCMM, सचिव महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ वार्तालाप कर उन्हें भी इस मुद्दे में शामिल किया गया।जिस पर अधिकारियों द्वारा आज दोपहर तक इस मामले का निपटारा कर मटेरियल उपलब्ध करवाने का आश्वासन मिला लेकिन अभी तक प्रशासन मटेरियल का इंतजाम करने में नाकाम साबित हुआ है। इस पर एंप्लाइज यूनियन की टीम द्वारा इन अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी गई कि अगर आज मेटेरियल का इंतजाम नहीं हुआ तो कल सुबह कर्मचारियों को साथ लेकर अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा।
फर्निशिंग डिवीजन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर रेडिका अधिकारियों द्वारा इस मामले पर पहलकदमी लेते हुए मटेरियल का इंतजाम नहीं किया तो कल सुबह प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए एकदम तैयार हैं। जिसकी जिसकी पूर्णता जिम्मेवारी रेडिका के इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly