(समाज वीकली)
जालंधर। बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार अलावलपुर के लोगों से रूबरू हुए। इस मौके पर लोगों ने ढोल बजाकर और फूल बरसा कर एडवोकेट बलविंदर कुमार का स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि लोग आज तक जिन भी पार्टियों को चुनकर सत्ता सौंपते रहे, उन्होंने सरकारें बनाकर खराब नीतियां लागू कीं। बेशक केंद्र की भाजपा-कांग्रेस की सरकारें रही हों या मौजूदा आप सरकार, इन्होंने अपने चुनाव घोषणा पत्र में हर बार गरीबी हटाने, महंगाई खत्म करने, अच्छा इलाज देने, नौकरियां देने, किसानी-व्यापार पक्षीय नीतियां लागू करने के झांसे दिए, लेकिन सत्ता में आते ही इन्होंने लोगों की उम्मीदों के खिलाफ काम किया। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जो पार्टियां 75 सालों में लोगों को खुशहाल जिंदगी नहीं दे पाईं, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के लोग इस बार इन पार्टियों के झूठे आश्वासनों में नहीं फंसेंगे। लोग इस बार बसपा को चुनेंगे।