जालंधर (समाज वीकली) : भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पिछले दिनों भारत की महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और शोषित लोगों के उद्धारक, भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता, महान राष्ट्र निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का राज्यसभा में बेहद अहंकारी और मजाकिया अंदाज में अभद्र टिप्पणी करके अपमान किया। इस टिप्पणी से देश-विदेश में विराजमान डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के शर्धालुओं को बहुत ठेस पहुंची है और हम इसे बाबा साहब का अपमान मानते हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए, अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर के ट्रस्टियों और अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के पदाधिकारियों ने माननीय डिप्टी कमिश्नर जालंधर के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति से भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह को संसद में क्षमा मांगने और गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया, क्योंकि उन्होंने बाबा साहब का अपमान किया है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को भारत के महान वंशज का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के अध्यक्ष श्री सोहन लाल, अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के अध्यक्ष श्री चरण दास संधू और डाॅ. जी. सी. कौल, बलदेव राज भारद्वाज, हरमेश जस्सल और निर्मल बिनजी उपस्थित थे।
बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)