रेल कोच फैक्टरी ने जून महीने में किया 117 डिब्बों का उत्पाादन

असामान्य परस्थितियों के बावजूद उत्साहजनक उपलब्धि

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-  रेल कोच फैक्टतरी,कपूरथला ने इस वित्तीसय वर्ष के जून महीने में 117 रेल डिब्बों का उत्पाादन किया है। पिछले वर्ष के जून महीने में आर सी एफ द्वारा 107 डिब्बों का निर्माण किया गया था I
इस वित्तीनय वर्ष की पहली तिमाही में आर सी एफ ने 338 डिब्बोंर का निर्माण किया है ।

उत्पातदन की यह गिनती और भी महत्वेपूर्ण है क्योंफकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण रेल कोच फैक्ट्री में 27 मई 2021 से 50% मैन पावर के साथ उत्पादन का काम चल रहा था , जिसके बाद स्थितियां सामान्य होने पर शत प्रतिशत कर्मचारियों के साथ उत्पादन फिर से शुरू किया गया । इस के इलावा कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच देश में ऑक्सीजन की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने भी अपने ऑक्सीजन प्लांट से तरल ऑक्सीजन गुरु नानक मेडिकल कॉलेज, अमृतसर को मुहैया करवाई I

जून महीने के उत्पादन में सब से महत्वपूर्ण बात थ्री टियर ऐ सी इकॉनमी क्लास के 14 डिब्बों के निर्माण की रही । 10. 02 2021 को आर सी एफ से इस डिब्बे के निर्माण के बाद ट्रायल के लिए रवाना किया गया था I अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस डिब्बे को समस्त देश के मीडिया में बहुत सराहा गया था और इस वित्तीय वर्ष नमें आर सी एफ को इस के 247 डिब्बों के निर्माण का लक्ष्य मिला है I जून महीने के 117 डिब्बोंय में 52 उच्चव क्षमता वाली पार्सल वैन भी शामिल है ।

आर सी एफ को इस वर्ष 435 पार्सल वैन डिब्बोंय को बनाने का लक्ष्यक मिला है जोकि अन्या किसी भी तरह के डिब्बों से सर्वाधिक है। 30 जनवरी 2020 से इस डिब्बेन के लांच होने के बाद आर सी एफ ने अभी तक 586 पार्सल वैन डिब्बोंह का निर्माण किया है। इस के इलावा जून महीने में फर्स्ट ऐ सी के 8 डिब्बे भी बनाये गए हैं जो की अब तक की किसी भी महीने में सर्वाधिक गिनती है I

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आर सी एफ प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्वं है। सभी कर्मचारियों को थर्मल स्क्री निंग के बाद ही काम पर भेजा जा रहा है। कर्मचारी भी सभी सावधानियॉं अपनाते हुये उत्सांहपूर्वक काम कर रहे हैं तथा कोविड टीकाकरण अभियान पूरे जोरों से चलाया जा रहा है ।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleआर.सी.एफ एम्पलाईज यूनियन ने महाप्रबंधक के साथ बैठक कर कर्मचारियों के मुद्दों को उठाया
Next articleਅਧਿਆਪਕ ਦਲ ਪੰਜਾਬ (ਜਵੰਧਾ ) ਦੇ ਵਫਦ ਨੇ ਡੀ ਸੀ ਕਪੂਰਥਲਾ ਤੋ ਸਕੂਲ਼ਾਂ ਦਾ ਸਮਾਂ 11.30 ਵਜੇ ਕਰਨ ਦੀ ਮੰਗ ਕੀਤੀ