आर.सी.एफ एम्पलाईज यूनियन ने महाप्रबंधक के साथ बैठक कर कर्मचारियों के मुद्दों को उठाया

कैपशन-आर सी एफ एम्पलाईज यूनियन द्वारा चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड के नाम एक मांग पत्र महाप्रबंधक, रेल कोच फैक्ट्री को सौपते हुये परमजीत सिंह खालसा, अध्यक्ष, आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन व सर्वजीत सिंह महासचिव, आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन एवं इंडियन रेलवे एम्पलाईज फेडरेशन व अन्य

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों तथा पेंशनरों की जनवरी 2020 से रोक रखी महंगाई भत्ते की तीन किश्तों को एरियर्स समेत जारी करवाने और नाइट डियूटी भत्ते पर 43600 रुपए बेसक वेतन सीलिंग को हटवाने की मांग को लेकर आर सी एफ एम्पलाईज यूनियन द्वारा चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड के नाम एक मांग पत्र महाप्रबंधक, रेल कोच फैक्ट्री को सौंपा गया। उसके बाद श्री रविंद्र गुप्ता, महाप्रबंधक, आरसीएफ के साथ कर्मचारियों की जलावंत समस्याओं के समाधान संबंधी में चर्चा की गई।

प्रेस को जानकारी देते हुए परमजीत सिंह खालसा, अध्यक्ष, आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन व सर्वजीत सिंह महासचिव, आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन एवं इंडियन रेलवे एम्पलाईज फेडरेशन ने कहा कि इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के निर्देश के अनुसार देशभर में फेडरेशन से संबंधित सभी यूनियनों द्वारा महंगाई भत्ते की तीन किश्तों को एरियर्स समेत जारी करवाने तथा नाइट ड्यूटी एलाउंस पर लगाई 43600 रुपये तनख्वाह की सीलिंग हटाने की मांग को लेकर आज देश भर में मांग पत्र दिया गया है।

नेताओं ने कहा कि उसी कड़ी में आरसीएफ में भी मांग पत्र दिया गया उन्होंने कहा महंगाई भत्ता रोके जाने के कारण हर कर्मचारी का 2 हजार से लेकर 15 हजार रुपए प्रति महीना नुकसान हो रहा है और नाइट ड्यूटी अलाउंस की सीलिंग लगने से लगभग 70 फीसदी कर्मचारी जिनका वेतनमान 43600 व उससे ज्यादा है नाइट ड्यूटी एलाउंस से वंचित कर दिए जाने से कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। हमने मांग की है उक्त दोनों भत्तों लगाई रोक तुरंत हटाई जाए क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई ने कर्मचारियों का जीना मुश्किल कर दिया है। परमजीत सिंह खालसा एवं सर्वजीत सिंह ने बताया कि इसी दौरान महाप्रबंधक के साथ मीटिंग में आरसीएफ कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

जैसे करोना महामारी के दौरान मृतक कर्मचारियों के परिवार के मेंबर को पहल के आधार पर नौकरी देने की मांग की गई। जिस पर महाप्रबंधक महोदय ने आश्वासन दिया कि हम इन केसों में कोई देरी नहीं होने देंगे। करोना महामारी के दौरान मृतक कर्मचारियों के परिवारों को स्टाफ बेनिफिट फंड से राहत देने के संबंध में स्टाफ बेनिफिट फंड कमेटी की जल्द मीटिंग करवाने के अनुरोध पर जीएम महोदय ने सहमति प्रकट की और पीसीपीओ साहब को इसके लिए निर्देश दे दिए। मटेरियल की कमी के बारे में महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि अब मटैरीयल की स्थिति काफी सुधर गई है और जुलाई महीने से सभी शापों/सेक्शनों में मैटीरियल बिना किसी रुकावट के मिलेगा जिस कारण कर्मचारियों के इनसेंटिव में बढ़ोतरी होगी।

आर सी एफ से आर डी एस ओ में सिलेक्टेड हुए इंजीनियरों को जल्द रिलीव किए जाने के संबंध में महाप्रबंधक महोदय पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए उचित कार्रवाई करने के लिए पीसीपीओ साहब को निर्देश दे दिए। बोगी शॉप में बेहद खराब गुणवत्ता के सेंट्रल एयर वाल्व तथा लेवलिंग एयर वाल्व के संबंध में महाप्रबंधक महोदय से चर्चा की गई जिसमें उन्होंने माना के इसमें सच में उक्त कंपोनेंट्स में समस्या है परंतु दूसरी कंपनियों से सप्लाई ना मिलने के कारण कंपनी से मैटीरीयल को रेक्टिफाई करवाया जा रहा है और कंपनी को बढ़िया क्वालिटी का मैटेरियल सप्लाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मीटिंग में श्री परमजीत सिंह खालसा, श्री सर्वजीत सिंह,श्री दर्शन लाल जी, श्री मनजीत सिंह बाजवा, श्री अमरीक सिंह, श्री प्रदीप सिंह आदि हाजिर थे।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous article“ਸ਼ਾਈਨਿੰਗ ਸਿੱਖ ਯੂਥ ਆਫ ਇੰਡੀਆ” ਨਾਂਅ ਦੀ ਕਿਤਾਬ ਵਿੱਚ ਸੁਲਤਾਨਪੁਰ ਲੋਧੀ ਦਾ ਨਾਂਅ ਦੁਨੀਆਂ ਵਿੱਚ ਚਮਕਿਆ
Next articleरेल कोच फैक्टरी ने जून महीने में किया 117 डिब्बों का उत्पाादन