कपूरथला (कौड़ा)-साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान वर्कर क्लब समिति द्वारा मुख्य यांत्रिक इंजीनियर बृजमोहन अग्रवाल साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान द्वारा करवाये जाते वार्षिक मेले का दूसरे दिन का शुभ आरंभ किया गया ।इस दौरान मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर आरसीएफ के महाप्रबंधक आशेष अग्रवाल ने शिरकत की और सभ्याचार को मेले का भरपूर आनन्द लेते हुए संस्थान समिति और रेड का परिवार की भरपूर श्लाघा की।
इस दौरान उन्होंने मेले में भाग लेने वाले सभी कलाकारों सेवादारों को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान समिति के सचिव नरेश भारती ने बताया कि इस मेले को सफल बनाने में जहां रेल कोच फैक्ट्री के इम्प्लाइज यूनियन के सभी कार्यकत्र्ताओं का सहयोग है। वहीं समिति के नवनियुक्त प्रधान गगनदीप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर का मार्गदर्शन में भरपूर योगदान रहा। इस मेले के पहले दिन प्रसिद्ध लोकगायक सतविंद्र बुग्गा दूसरे दिन उभरते गायकों व तीसरे दिन साबिर अली सभ्याचार ग्रुप नकोदर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले के अंतिम दिन सरबजीत सिंह ने नए आए हुए सभी रेल कोच फैक्ट्री के परिवारों व मेहमानों को पहली बार पधारने पर महाप्रबंधक को संस्थान में होने वाले कारगुजारियों से अवगत करवाते हुए बताया कि पूरे भारतीय रेल में सबसे अरणी वर्कर क्लब की श्रेणी में आने वाला संस्थान है ।
अंत में साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान की कमेटी द्वारा महाप्रबंधक को विशेष स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान को 50 हजार रुपये का पुरस्कार भी भेंट किया गया । इस दौरान अनिल कुमार, हरप्रीत सिंह, अआदेश कुमार, विनोद कुमार, अशवनी कुमार, सेवा सिंह, परमजीत सिंह खालसा ,सरबजीत सिंह ,अमरीक सिंह, मंजीत सिंह बाजवा, जसपाल सिंह सेखों ,अमरीक सिंह गिल, हरिंदरपाल सिंह, रघबीर सिंह, शरनजीत सिंह, तलविंदर सिंह ,सुखविंदर सिंह को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ।
समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly