*संयुक्त किसान मोर्चा ने वाराणसी में बैठक कर किया पूर्वांचल स्तर पर “किसान आंदोलन” का ऐलान–*

(समाज वीकली): पूर्वांचल स्तर पर 9 अगस्त को घोसी (मऊ) में बड़ी किसान रैली व 17 अगस्त को पीएमओ कार्यालय (वाराणसी) में जाकर ज्ञापन दिया जायेगा इसके लिए 9 अगस्त से 17 अगस्त तक किसान जन जागरण अभियान चलेगा.

किसान विरोधी तीन काले कानूनों को रद्द करने और MSP की गारंटी की मांग को लेकर चल रहा ऐतिहासिक किसान आंदोलन अब आठ माह पूरे कर चुका है.

इन आठ महीनों में किसानों के आत्मसम्मान और एकता का प्रतीक बना यह आंदोलन अब किसान ही नहीं बल्कि देश के सभी उत्पीड़ित वर्गों का लोकतंत्र बचाने और देश बचाने का आंदोलन बन चुका है.

किसानों की जमीन बचाने के लिये आंदोलन को और तीव्र, सघन तथा असरदार बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा पूर्वांचल स्तर पर भी आंदोलन चलाने का फैसला किया है.

सबने संकल्प लिया कि भारतीय खेती और किसानों को कारपोरेट और उनके राजनैतिक दलालों से बचाना है.

9 अगस्त को घोसी (मऊ) में बड़ी किसान रैली और उसके बाद किसान पदयात्रा करतें हुए वाराणसी आयेगें और 17 अगस्त को पूर्वांचल स्तर के सभी लोग एकजुट होकर पदयात्रा में शामिल होकर PMO कार्यालय में जाकर ज्ञापन देंगे.

9 अगस्त से लेकर 17अगस्त तक सभी किसान संगठन के लोग किसानों के बीच जाकर जन जागरण करेंगे व अपने अपने जनपद में कार्यक्रम करेंगे!

बैठक में पूर्वांचल स्तर के कई किसान संगठनों व किसानों के बीच जाकर कार्य करने वाले किसान संगठनों के लोग शामिल रहे.

बैठक में-
भारतीय किसान यूनियन से श्रीसुरेश यादव, बाबूलाल मानव, लक्ष्मण प्रसाद मौर्य, ललित नारायण, जितेंद्र तिवारी, कमलेश कुमार, मनोज कुमार यादव।
किसान संग्राम समिति से रामू शर्मा.
जनवादी किसान सभा से अरविन्द मूर्ति, रजनीश भारती, सुनील पण्डित.
खेती-किसानी बचाओ आंदोलन से अफलातून देशाई, राजेन्द्र चौधरी।
कृषि भूमि बचाओ मोर्चा से राघवेंद्र जी.
पूर्वाचल किसान यूनियन, योगीराज पटेल, सुरेश राठौर।
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा से सुरेश.
अखिल भारतीय किसान फेडरेशन से राम प्रवेश.
स्वराज सुरक्षा अभियान से राजपाल मिश्र.
स्वराज अभियान से मो.अहमद अंसारी.
साझा संस्कृति मंच से वल्लभाचार्य जी,
मजदूर किसान मंच से अजय राय.
अखिल भारतीय किसान महासभा चन्दौली से श्रवण कुमार कुशवाहा.
भगत सिंह छात्रमोर्चा से विनय.
भारतीय किसान यूनियन जशशक्ति से तारकेश्वर नाथ यादव।
इनके अलावा, नंदलाल मास्टर, महेन्द्र राठौर, इश्तेयाक अहमद, सहित कई किसान शामिल रहे.

*द्वारा… यादविंदर दीदावर, जालंधर।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleHero MotoCorp starts retail sales in Mexico
Next articleAll 26 Airtel telecom circles show identical subscriber fall of 1.3% in May