आर सी एफ एंप्लाइज यूनियन ने कश्मीर सिंह घुगशोर की गिरफ्तारी व पंचकूला में सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज की जोरदार शब्दों में निंदा की

रेलवे में नई भर्ती, एनपीएस, डिब्बों के उत्पादन नीति के विरोध में संघर्ष करेगी यूनियन- सर्वजीत सिंह

एनपीएस के विरोध में वित्त मंत्री के बयान का किया खंडन

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- आर सी एफ इंप्लाइज यूनियन कार्यकारिणी की बहुत ही अहम मीटिंग आज आरसीएफ एंप्लाइज यूनियन कॉलोनी कार्यालय में हुई। जिसमें पंचकूला में ई टेंडरिंग सिस्टम का विरोध कर रहे सरपंचों पर सरकार द्वारा किए गए लाठीचार्ज व लतीफपुरा, जालंधर में पंजाब सरकार द्वारा नजायज कब्जे हटाने के नाम पर बस्ती उजाड़ने के विरोध में संघर्ष कर रहे पेंडू मजदूर यूनियन के नेता कश्मीर सिंह घुगशोर की गिरफ्तारी की पुरजोर शब्दों में निंदा की गई।

प्रेस बयान जारी करते हुए आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन के महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि आमजन के मुद्दों पर संघर्षशील लोगों को मुजरिम बना कर, उनकी गिरफ्तारी करके, उन पर लाठी-डंडे बरसाकर, उनकी जुबानबंदी करने का रास्ता आम सा हो गया है, लोगों के हक अधिकारों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें दबाने की साजिशों ने जोर पकड़ लिया है। जिसके चलते संघर्षशील साथियों को इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देने के नए रास्ते खोजने होंगे।

आरसीएफ एम्पलाई यूनियन के अध्यक्ष कामरेड अमरीक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई भर्ती पर अंकुश लगा दिया है जिसके चलते हर क्षेत्र में ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, प्राइवेटाइजेशन में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है तथा कर्मचारियों पर वर्क लोड कई गुना बढ़ गया है, नई पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाने के लिए पूरे देश भर में जोरदार संघर्ष चल रहा है जिसके विरोध में देश के तथाकथित कई अर्थशास्त्री व देश के वित्त मंत्री बेतुके बयान दे रहे हैं जिसकी हम पुरजोर शब्दों में निंदा करते हैं, कारखाने के अंदर कोच उत्पादन को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा थोपी गई दोहरी नीति जिसके तहत वंदे भारत ट्रेन का उत्पादन आरसीएफ को ना देना, इकॉनमी 3 टायर ऐसी कोच का उत्पादन रोक देना (इस कोच को बनाने के लिए बड़े स्तर पर मेटेरियल का इंतजाम पहले से किया जा चुका है) इत्यादि शामिल है।

इसके फलस्वरूप 2023-24 का उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित होगा जिससे रेडिका के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लग गया है, सिविल विभाग में कार्यरत टेक्निकल व नॉन टेक्निकल कर्मचारियों को वर्कशॉप में जल्द से जल्द भेजने, उत्पादन में काम आने वाले हैंड टूल्स इत्यादि की निम्न स्तरीय गुणवत्ता, कर्मचारियों व उनके परिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य के साथ हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे खिलवाड़ व अन्य मुद्दों को लेकर आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन द्वारा जल्द ही बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा। अगर रेडीका प्रशासन समय रहते इन सभी मुद्दों का उचित समाधान नहीं करता तो इसकी जिम्मेदारी आरसीएफ प्रशासन की होगी।

अमरीक सिंह ने प्रेस के माध्यम से आरसीएफ कर्मचारियों को जागरूक रहते हुए आगामी संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। आरसीएफ एम्पलाइज यूनियन की कार्यकारिणी मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल, सरपरस्त परमजीत सिंह खालसा, संयुक्त सचिव मनजीत सिंह बाजवा, संगठन सचिव भरत राज, सहायक सचिव प्रदीप सिंह, शरणजीत सिंह, अवतार सिंह, दलजीत सिंह थिंड, जसपाल सिंह सेखों, नरेंद्र कुमार, सुखविंदर सिंह, तरलोचन सिंह, पवन कुमार, चंद्रभान राजवीर भट्टी, संजीव कुमार, बलजिंदर पाल, निर्मलजीत सिंह, अरविंद कुमार शाह इत्यादि कार्यकारिणी सदस्य शामिल रहे।

 

Previous articleਗ਼ਜ਼ਲ
Next articleਸੁਰਜੀਤ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਮਹਿਲਾ ਦਿਵਸ ਤੇ ਸਮਾਗਮ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ