रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में रेलवे सुरक्षा बल ने स्थापपना दिवस मनाया

हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में तैनात रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 20.09.2021 से स्थापना दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है । इस सन्दर्भ में रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये और शारीरिक योग्य्ता (फिटनेस) के लिए उनको समय समय पर खेलों और योग प्राणायाम का अभ्या स कराया जा रहा है । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आर सी एफ में रेल संम्प ति की सुरक्षा और संदिग्ध व्ययक्तियों पर नजर रखने की जिम्मेवारी बखूबी से निभाई जा रही है ।

आर सी एफ परिसर के आस-पास रहने वाले अपराधिक और शरारती तत्वोंा के सम्बोन्धष में अपराधिक सूचनायें एकत्र कर समय समय पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गयी है । इस सन्दर्भ में वर्ष 2020 और 2021 (अगस्तव तक) रेल कोच फैक्ट्री में रेल सम्प ति की चोरी करने वाले 26 व्यमक्तियों के खिलाफ रेल सम्पाति (विधि विरूद्व) कब्जाे अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये 13 मामले रजिस्टर कर उनसे 6,95,566/- रूपए की चोरी की रेल सम्पूति की बरामदगी की गयी है।

इसके इलावा रेल कोच फैक्ट्री परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले 218 व्यलक्तियों की गिरफतारी कर उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के अन्त र्गत 218 मामले पंगजीकृत किये गये हैं जिन्हेंत न्यातयालय में पेश करने के उपरान्तक अदालत द्वारा कुल 1,23,050/- रूपए का जुर्माना वसूला गया । रेल कोच फैक्ट्री में कोविड-19 महामारी के दौरान भी रेलवे सुरक्षा बल ने महत्व3पूर्ण भूमिका निभाते हुये करोना के विस्तारर की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया है ।

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਫਾਲਕਨ ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਸਕੂਲ ‘ਚ ਇੰਗਲਿਸ਼ ਰੀਡਿੰਗ ਪ੍ਰਤਿਯੋਗਤਾ
Next articleਦਲੀਪ ਸਿੰਘ ਮੋਮੀ ਨਮਿਤ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਸਮਾਗਮ ਹੋਇਆ