रेल कोच फैक्ट्री में रेल कौशल विकास योजना प्रक्षिशण प्रोग्राम शुरू

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने आज देश में रेलवे के 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं के लिए रेल मंत्रालय की रेल कौशल विकास योजना की नई दिल्ली से वर्चुअल रूप से शुरआत की । रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में इस योजना का शुभारंभ आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रवींद्र गुप्ता की उपस्थिति में किया गया ।
इस योजना के तहत 4 ट्रेडों फिटर, वेल्डर, मशीनिंग और इलेक्ट्रीशियन में ट्रेनिंग दी जाएगी। ये चारों ट्रेड बहुत जरूरी है और किसी भी इंडस्ट्री में इसकी जरूरत रहती ही है ।

यह ध्यान रहे कि आर सी एफ में एक्स अप्रेंटिस के तहत युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जाती है । 13 सितंबर से आर सी एफ में 120 युवाओं (लड़कियों और लड़कों दोनों) का पहला बैच 4 ट्रेडों में 3 सप्ताह के लिए शुरू हो गया है । इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट, फिटर ट्रेड में 30-30 उम्मीदवार हैं । आर सी एफ विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में अपने कौशल को बढ़ाने के लिए अगले 3 वर्षों के भीतर 1000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करेगा । आर सी एफ ने रेल कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने वाले विभिन्न जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिटो में फैले 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में अधिकतम उम्मीदवारों को नामांकित किया है ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री रवींद्र गुप्ता ने तकनीकी प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं से बात की और उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे कि वह रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके। यह युवाओं के कौशल बढ़ने में और आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी। इस योजना के माध्यम से युवा अपनी शिक्षा पूरी करके निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे एवं नए उद्योग स्थापित कर पाने में भी सक्षम बन सकेंगे। इसके अलावा युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार भी बनेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि आर सी एफ यह सुनिश्चित करेगा कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को सक्षम बनाने में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जायें ।

गौरतलब है कि रेल विकास योजना आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अधीन स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित की जा रही है । इस योजना के माध्यम से 18 कामकाजी दिनों में लगभग 100 घंटे की टेक्निकल ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी । प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਪੰਜਾਬ ਨਿਰਮਾਣ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਤਹਿਤ ਵਿਧਾਇਕ ਚੀਮਾ ਵਲੋਂ 21 ਪਿੰਡਾਂ ਨੂੰ 2.78 ਕਰੋੜ ਦੀਆਂ ਗਰਾਂਟਾਂ ਦੀ ਵੰਡ
Next articleਉਦਾਸੀ ਸੰਪਰਦਾ ਦਾ ਉਦਭਵ ਤੇ ਵਿਕਾਸ” ਪੁਸਤਕ ਦੇ ਨਾਮਵਰ ਲੇਖਕ ਡਾ. ਪਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨਸਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਨਮਾਨ