रेल कोच फैक्ट्री,कपूरथला में ऑल इंडिया रेलवे वेट लिफटिंग चैंपियनशिप (महिला और पुरूष वर्ग ) प्रारंभ

कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्टंरी,कपूरथला के वारिस शाह हॉल में 68 वीं पुरूष और सातवीं महिला ऑल इंडिया रेलवे वेट लिफटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है । चैंपियनशिप का उद्धघाटन आर सी एफ के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री बी एम अग्रवाल द्धारा किया गया । इस अवसर पर श्री नितिन चौधरी , अध्यक्ष आर सी एफ खेल संघ , श्री दावा छेरिंग आनरेरी जनरल सेक्रेटरी आर सी एफ खेल संघ तथा खेल संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे । श्री बी एम अग्रवाल ने सभी खिलाडि़यों, डैलीगेट तथा आयोजकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता आर सी एफ में व्यापक स्तर पर करवाई जा रही है और इसमें 85 पुरूष और 36 महिला खिलाड़ी विभिन्न जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट से भाग ले रहे है ।

इस प्रतियोगिता में आज का मुख्य आकर्षण कॉमनवेल्थ चैंपियन संजीथा चानू का प्रदर्शन रहा जिन्होने 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। चानू ने 80 किलो स्नैच और 100 किलो क्लीन और जर्क के साथ 180 किलो वजन उठाया । इसी वर्ग में एम संतोषी का सिल्वर और अंजू राजू को कांसी का तगमा हासिल हुआ । इसके इलावा 59 किलो महिला वर्ग में दक्षिण मध्य रेलवे की दीक्षिता ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया I 45 किलो महिला वर्ग में दक्षिण मध्य रेलवे की थुशुमिता ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया जब की 49 किलो महिला वर्ग में उत्तर पूर्व रेलवे की पूजा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I पुरुषों के 55 किलो वर्ग में पश्चिम रेलवे के गुना सेखरन को गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ I इसी तरह 59 किलो वर्ग में एम्. राजा तथा 67 किलो वर्ग में के. नीलम राजू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ I 73 किलो वर्ग में एन. अजीथ को गोल्ड तथा 81 किलो वर्ग में पी . प्रभाकरन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ I

इस चैंपियनशिप में सतीश अर्जुन अवार्डी , ओलिंपियन टी मुथु ,ओलिंपियन रंगा स्वामी , गुरदीप सिंह और महिला वर्ग में संजिता चानू, वंदना गुप्ता , पूनम यादव आदि खिलाडी और आयोजक के रूप में भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता में खिलाडि़यों की हौसला अफजाई के लिए श्री राम कुमार घ्याभनचंद अवार्डी, श्री र्स्वन सिंह, श्री हरजीत सिंह , श्री परमिदंर सिंह, श्री जसविंदर सिंह , श्रीमति रेनू बाला और भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का समापन 27.02 .2022 को होगा और समापन तथा पुरस्कार समारोह की अध्यक्ष्ता आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल करेंगे ।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਜੰਗ- ਮੈਂ ਦੀ ਮੈਂ ਸੰਗ
Next articleRussian forces disable 118 military facilities in Ukraine: Defense Ministry