ऐतिहासिक स्थल अंबेडकर भवन में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का किया जायेगा आयोजन

फोटो कैप्शन: मीडिया को जानकारी देते अंबेडकर भवन के ट्रस्टीज़

जालंधर (समाज वीकली) अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़  की बैठक चेयरमैन सोहन लाल की अध्यक्षता अंबेडकर भवन, डा. अंबेडकर मार्ग जालंधर में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी के आगमन दिवस (27 अक्टूबर 1951) के उपलक्ष्य में 27 अक्टूबर 2024 को अंबेडकर भवन में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्मरण रहे कि 27 अक्टूबर 1951 को डॉ. बाबा साहब  भीम राव अंबेडकर ने जालंधर में इस स्थान का दौरा किया और लाखों लोगों को संबोधित किया। बाबा साहब के चरणों से स्पर्शी यह भूमि प्रसिद्ध अंबेडकरवादी, निर्भीक वक्ता, महान चिंतक, भीम पत्रिका के संपादक श्री लाहौरी राम बाली ने अपने साथी श्री करम चंद बाठ के सहयोग से 1963 में एक-एक रुपया एकत्रित कर यह भूमि खरीदी थी और 1972 में इसके लिए एक ट्रस्ट बनाया और अपने साथी ट्रस्टियों की मदद से इस ऐतिहासिक, पवित्र भूमि पर भव्य अंबेडकर भवन का निर्माण किया। यह अंबेडकर भवन राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, अंबेडकरी और बौद्ध गतिविधियों का केंद्र है।  अंबेडकर भवन में दो बड़े हॉल हैं, जहां मिशनरियों और सामाजिक संगठनों की गतिविधियां चलती रहती हैं। ये हॉल आम जनता को उनके सामाजिक और पारिवारिक समारोहों के लिए नाममात्र किराए पर उपलब्ध कराए जाते हैं। भवन में यहां एक डॉ. अंबेडकर पुस्तकालय भी है जहां छात्र अपना शोध कार्य करते हैं। अंबेडकर भवन के प्रांगण में दस फीट ऊंची बुद्ध की अत्यंत सुंदर सफेद प्रतिमा है, जहां आकर मन को शांति मिलती है। योग्य एवं अत्यधिक अनुभवी डॉ. चरणजीत सिंह एमएस ऑर्थो, पूर्व पीसीएमएस, एसएमओ; डॉ. चंद्र प्रकाश एमबीबीएस, पूर्व पीसीएमएस, एसएमओ;  डॉ. अमरदीप सिंह एमबीबीएस, पीसीएमएस;  डॉ. (श्रीमती) नवदीप एमबीबीएस, और डॉ. (श्रीमती) जैस्मीन एमबीबीएस, पीसीएमएस आ रही हैं। मरीजों को  चिकित्सा जांच के बाद मुफ्त दवाएं दी जाएंगी। अंबेडकर भवन के ट्रस्टियों ने अपील की है कि अधिक से अधिक मरीज इस नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का लाभ उठायें।  इस अवसर पर डाॅ. जीसी कौल, डॉ. सुरिंदर अज्ञात, बलदेव राज भारद्वाज, चरण दास संधू, हरमेश जस्सल और महेंद्र पाल संधू मौजूद रहे। यह जानकारी अंबेडकर भवन ट्रस्ट के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।   बलदेव राज भारद्वाज,वित्त सचिव अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)

Previous articleਇਤਿਹਾਸਕ ਸਥਾਨ ਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ‘ਤੇ ਲਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ ਫ੍ਰੀ ਮੈਡੀਕਲ ਚੈਕਅੱਪ ਕੈਂਪ
Next articleCow as Rajyamata: Savarkar as non-Vegetarian