हिमाचल की जीत एनपीएस के ताबूत में एक और कील साबित होगी: -अमरीक सिंह

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा )– हाल ही में संपन्न हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया कि कर्मचारी यदि किसी मुद्दे पर एकजुट हो तो वह उसको हल कराने की समर्था रखते हैं यह शब्द अमरीक सिंह जी, नेशनल प्रेसिडेंट फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे एवं जॉइंट फैक्ट्री एन एम ओ पी एस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद कहे । उन्होंने कहा कि फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस/इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन इन रेलवे 2012-13 से इसके गठन के बाद से ही लगातार पूरे देश में एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इसके नुकसान बताए व पूरे देश में एनपीएस के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखा साथ ही एन एम ओ पी एस के साथ एकजुट होकर लगातार आंदोलन किए जिसका परिणाम है कि पुरानी पेंशन का मुद्दा आज सभी राजनीतिक दलों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है जिसके परिणाम स्वरूप हिमाचल प्रदेश में शासित भाजपा सरकार को सत्ता से हाथ धोना पड़ा ।

अमरीक सिंह जी ने हिमाचल के साथियों जिसमें उनके प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर और भरत शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि आपका आंदोलन रंग लाया है व आप लोगों ने जो पद, विभाग, श्रेणी,इत्यादि का भेदभाव छोड़कर सिर्फ एक मुद्दे पर वोटिंग की है वह रेलवे के साथियों के लिए भी एक बड़ा सबक है कि हम इन सब चीजों से ऊपर उठकर पेंशन व निजीकरण के मुद्दे पर एक होकर लड़ना पड़ेगा और जल्द ही फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे , एनएमओपीएस के साथ मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक एक बड़ा आंदोलन करेंगे !जिसकी तैयारी के लिए इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन एवं फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के नेतृत्व में रेलवे के विभिन्न जोनों उत्पादन इकाइयों इत्यादि में लगातार एनपीएस एवं निजीकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं !

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਨਾਂ ਸਯੁੰਕਤ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਦੀਆਂ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਵਲੋਂ ਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਨੂੰ ਮੰਗ ਨੂੰ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਸੌਂਪਿਆ
Next articlePLA troops approach LAC in Arunachal, clash with Indian soldiers