कपूरथला (समाज वीकली) ( कौड़ा )- हैप्पी किस डे केयर प्रीस्कूल बाबा दीप सिंह नगर एवं साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान आर.सी.एफ.की ओर से बाल दिवस का आयोजन संस्थान के बैडमिंटन हॉल में किया गया ।जिसमें हैप्पी किड्स डे केयर प्रीस्कूल बाबा दीप सिंह नगर के बच्चे और इसी स्कूल द्वारा संचालित संस्थान के पालना केंद्र रेडिका कपूरथला के छोटे-छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान(वर्कर्स क्लब) रेल कोच फैक्ट्री,कपूरथला के सचिव श्री नरेश भारती जी और मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में व संस्थान के कमेटी के सह सचिव आदेश कुमार जी , पुस्तकालय सचिव अश्विनी कुमार , सांस्कृतिक सचिव स अवतार सिंह ने शिरकत की।बच्चों ने इस कार्यक्रम में कविता उच्चारण डांस ग्रुप डांस गेम्स में भारी संख्या हिस्सा लिया।सभी नन्हे-मुन्ने प्रतियोगियों को मेडल से सम्मानित किया गया।श्री नरेश कुमार भारती ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे ही देश का भविष्य है और यह प्रीस्कूल बच्चों के भविष्य की पहली सीढ़ी का काम करती है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे छोटे-छोटे बच्चे के कार्यक्रम करवाते रहेंगे। शीतल छाया ने आए हुए मुख्य मेहमान एवं अन्य मेहमान और बच्चों के अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने स्कूल में कमियों को पूरा करने की आशा जताई और भविष्य में और बेहतर बनाने का विश्वास दिलाया।
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly