‘धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस’ समारोह 14 को
डॉ. बलबिंदर कुमार मुख्य अतिथि और भंते प्रज्ञा बोधि विशिष्ट अतिथि होंगे
जालंधर (समाज वीकली): ‘धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस’ समारोह का आयोजन 14 अक्टूबर, 2023 को अंबेडकर भवन जालंधर में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। अंबेडकर भवन वह स्थान है जहां 72 साल पहले 1951 में डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने लोगों के एक विशाल इकट्ठ को संबोधित किया। 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर की धरती पर बाबा साहब डाॅ. अंबेडकर ने अपने लाखों अनुयायियों के साथ बुद्ध धम्म दीक्षा लेकर धम्म क्रांति की शुरुआत की। अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) हर साल इस दिन को ‘धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस’ के रूप में मनाती आ रही है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बलबिंदर कुमार, सहायक प्रोफेसर, पंजाब विश्वविद्यालय स्वामी सर्वानंद गिरि क्षेत्रीय केंद्र, होशियारपुर और विशिष्ट अतिथि माननीय भंते प्रज्ञा बोधिजी, तक्षशिला महाबुध विहार, लुधियाना होंगे। मिशनरी कलाकार जगतार वरयानवी एंड पार्टी भी मौजूद रहेगी। यह जानकारी सोसायटी के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी है और सभी भाईओं व बहनों को परिवार सहित समारोह में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया है।
बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)