जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर भवन ट्रस्ट, अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई की प्रोफेसर सोहन लाल (पूर्व डीपीआई कॉलेजों ) की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन में एक संयुक्त बैठक हुई, जिसमें प्रख्यात अंबेडकरी नेता एवं भीम पत्रिका के संपादक श्री एलआर बाली एवं प्रसिद्ध पंजाबी कहानीकार श्री देस राज काली के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। डॉ. जीसी कौल, मैडम सुदेश कल्याण, बलदेव राज भारद्वाज और चरण दास संधू ने कहा कि दो प्रतिष्ठित हस्तियों के शाश्वत अलगाव से परिवार, साहित्य जगत और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। दो मिनट का मौन रखकर दोनों विभूतियों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक अन्य प्रस्ताव के जरिये पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चल रहे टकराव को पंजाब और पंजाबी लोगों के हितों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया और इसे तुरंत रोकने की अपील की गयी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की राय थी कि राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को अपनी व्यक्तिगत गरिमा त्याग कर नशा, बेरोजगारी, गरीबी, कानून व्यवस्था, प्रदूषित पर्यावरण, कर्ज एवं बाढ़ से उत्पन्न गंभीर समस्याओं के दलदल में डूबते पंजाब के बचाव और प्रगति के लिए पर्याप्त प्रयास किये जाने चाहिए।
दोनों के आपसी शोर में पंजाब के हितों की बलि दी जा रही है। उनके अनावश्यक झगड़े लोगों के वास्तविक मुद्दों को अनदेखा करने का एक प्रयास है, जो पूरे पंजाब की विकास की राह पर चलने में असमर्थता को दर्शाता है। बैठक में निकट भविष्य में भारतीय संविधान की चुनौतियों एवं उनके समाधान को लेकर एक सेमिनार आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान के माध्यम से दी। इस अवसर पर एडवोकेट परमिंदर सिंह खुतन, निर्मल सिंह बिनजी, डाॅ. मोहिंदर संधू, हरमेश जस्सल और जसविंदर वरियाणा भी मौजूद थे।
बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)