समर्पित अंबेडकरवादी हंस राज सांपला यूके मुख्य अतिथि तथा प्रोफेसर जगमोहन सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे
समाज वीकली

जालंधर : अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि मिशन सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक सोसाइटी के अध्यक्ष चरण दास संधू की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन में हुई। बैठक में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती ऐतिहासिक स्थल अंबेडकर भवन, डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में बड़े धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई। भारद्वाज ने बताया कि श्री हंस राज सांपला यूके इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा शहीद भगत सिंह के भतीजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। इनके अलावा, श्री सोहन लाल, पूर्व डीपीआई (कॉलेजों) और अध्यक्ष अंबेडकर भवन ट्रस्ट, डॉ. जी.. सी. कौल, महासचिव अंबेडकर भवन ट्रस्ट और पूर्व प्रमुख स्नातकोत्तर पंजाबी विभाग, डीएवी कॉलेज जालंधर, प्रोफेसर बलबीर, उपाध्यक्ष अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) और पूर्व प्रमुख स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग, दोआबा कॉलेज जालंधर और एडवोकेट कुलदीप भट्टी, राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय समता सैनिक दल पंजाब इकाई बाबा साहिब के मिशन पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। स्कूली बच्चे अपने भाषण और मिशनरी कविताएं प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान समर्पित अंबेडकरवादी श्री हंसराज सांपला एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीतो जस्सल सांपला द्वारा प्रायोजित बाबा साहेब की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इस परियोजना में लंदन यूके से डॉ. हरबंस विरदी विशेष योगदानकर्ता हैं। यह कार्यक्रम अंबेडकर भवन ट्रस्ट और अखिल भारतीय समता सैनिक दल पंजाब इकाई द्वारा समर्थित है। बलदेव भारद्वाज ने कहा कि अंबेडकर मिशन सोसायटी सभी से अपील करती है कि वे अंबेडकर भवन, डा. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बनें और बाबा साहेब की जयंती समारोह में बुद्धिजीवियों के विचार सुनें। इस अवसर पर सर्वोत्कृष्ट प्रोफेसर बलबीर, डॉ. जीसी कौल, सोहन लाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजों), डॉ. सुरिंदर अज्ञात, बलदेव राज भारद्वाज, परमिंदर सिंह खुतन, जसविंदर वरियाणा, महेंद्र संधू और कमल शील बाली उपस्थित थे।
बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)