(समाज वीकली)
आजमगढ़ 1 अगस्त 2023. कप्तानगंज, आजमगढ़ के गौरा गांव में थाने में सुनवाई न होने चलते दुष्कर्म की शिकार नाबालिग लड़की की आत्महत्या के बाद परिजनों से रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने मुलाकात की.
किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल से मृतिका के परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म और थाने में सुनवाई न होने इंसाफ न मिलने के चलते पीड़िता ने जान दे दी. परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि कहीं भी जाओ उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला, जिसके बाद पीड़िता के साथ थाने गए तो सुबह आने को कहकर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया. सुबह के तीन बजे जब लड़की की मां ने दरवाजा खटखटाया तो आवाज नहीं आई, दरवाजा तोड़कर जब अंदर गए तो बच्ची फंदे से लटकी थी. परिजनों का आरोप है कि अगर एफआईआर दर्ज कर ली गई होती तो बच्ची की जान नहीं गई होती.
किसान नेताओं ने कहा कि परिजनों का आरोप है कि इस घटना में पुलिस की आपराधिक भूमिका की वजह से पीड़िता की जान गई. किस दबाव में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया. क्योंकि दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने कहा था कि कहीं भी जाओ उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा. इस घटना में दुष्कर्म करने वालों के साथ ही पुलिस भी दोषी है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो. किस कारण घटना के बाद पीड़िता की एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई हो.
किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल में राजीव यादव, वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव, नंदलाल यादव, बलराम यादव थे.
द्वारा
राजीव यादव
महासचिव, रिहाई मंच
9452800752
विरेंद्र यादव
महासचिव, पूर्वांचल किसान यूनियन
9838302015