कपूरथला (कौड़ा)-रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथैटिक टर्फ हाकी स्टेडियम में खेली जा रही 42वीं आल इंडिया रेलवे महिला हाकी चैंपियनशिप में आज तीन मैच खेले गए। इन मैचों में उत्तरी मध्य रेलवे, प्रयाग, मध्य रेलवे मुम्बयी और उत्तरी रेलवे नयी दिल्ली की टीमें विजेता रही।
आज तीन मैच खेले गए। पहले मैच में उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग ने पश्चिमी रेलवे मुबई को 4-3के साथ हराया।विजेता टीम की की तरफ़ से ओलम्पियन गुरजीत कौर ने वें मिनट में पैनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर स्कोर 1-0कर दिया। 11 मिनट बाद सरिता देवी ने मैदानी गोल करके स्कोर 2-0कर दिया। मैच के वें मिनट में ओलम्पियन गुरजीत कौर ने पैनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर स्कोर 3-0कर दिया। इस के बाद पश्चिमी रेलवे की टीम ने वापसी की और कप्तान ओलम्पियन नवनीत कौर और मरीना कुजूर ने दो -दो गोल किये। उत्तर मध्य रेलवे की सरिता देवी ने गोल करके स्कोर 4-2कर दिया। इस के बाद पश्चिमी रेलवे की टीम प्रयाग की टीम पर हावी हो गई और मैच के वें मिनट में दीपिका शरमा ने मैदानी गोल करके स्कोर 4-3कर दिया |उत्तर मध्य रेलवे की गोलकीपर जसप्रीत कौर को उस की शानदार खेल के लिए पलेयर आफ का मैच का अवार्ड दिया गया।
आज के दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन मध्य रेलवे मुबई ने दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता की टीम को 3-1के साथ हराया। मैच के दूसरे ही मिनट में ओलम्पियन वन्दना कटारिया ने मध्य रेलवे के लिए पहला गोल किया। तीन मिनट बाद कोलकाता की टीम के लिए ओलम्पियन छोटी प्रधान ने गोल करके स्कोर 1-1कर दिया। मैच के चौथे कुआरटर में ओलम्पियन वन्दना कटारिया ने पैनल्टी कारनर और दो गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया, खुशी से फ़ैसलाकुन्न स्कोर साबित हुऐ। मध्य रेलवे की रामनगी हुली को पलेयर आफ की मैच अवार्ड के साथ सपोंसर अल्फा हाकी की तरफ से सम्मानित किया गया।
आज के तीसरे मैच में उत्तरी रेलवे नयी दिल्ली और रेल प्रशिक्षक फैक्ट्री कपूरथला के बीच ज़बरदस्त और तेज रफ़्तार हाकी का मुकाबला हुऐ। खेल के वें मिनट में रेल प्रशिक्षक फैक्ट्री की प्रीत ने मैदानी गोल करके स्कोर 1-0कर दिया परन्तु दो मिनट बाद उत्तरी रेलवे की कप्तान प्रियंका वानखेड़े ने मैदानी गोल करके स्कोर 1-1कर दिया। दो मिनट बाद ही उत्तरी रेलवे की देविका सेन ने एक ओर मैदानी गोल करके नयी दिल्ली को लींड दिलाई। वें मिनट में कप्तान प्रियंका वानखेड़े ने एक ओर गोल करके स्कोर 3-1कर दिया।आखिरी कुआरटर में आर थी एफ ने विरोधी टीम पर ज़बरदस्त हमले किये जिस के नतीजे के तौर पर गगनदीप कौर ने पैनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर स्कोर 3- 2कर दिया।आर सी एफ की फारवर्ड खिलाड़ी ओलम्पियन लालरे स्यामी को स्पांसर अल्फा हाकी की तरफ से पलेयर आफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
आज के मैचों को देखने के लिए आर सी एफ खेल संघ के प्रधान श्री नितिन चौधरी, आर थी एफ के मुख्य लोग संपर्क अफ़सर श्री बलदेव राज, श्री राम कुमार ध्यान चंद ओवार्डो सीनियर स्पोर्टस अधिकारी, मौजूदा और पूर्व हाकी खिलाड़ी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कल पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर और उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर के बीच पुल मैचों का आखिरी मैच खेला जायेगा।पुल ए में से मध्य रेलवे मुम्बयी ते उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग और पुल बीज में से उत्तर रेलवे नयी दिल्ली और रेल प्रशिक्षक फैक्ट्री कपूरथला की टीमें सेमी फ़ाईनल में पहुँच चुकीं हैं।सेमी फ़ाईनल मैच 26 दिसंबर और फ़ाईनल मैच7दिसंबरको खेले जाएंगे।
समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly