-
अवलल आने वाले बच्चों को किया गया विशेष तौर पर सम्मानित
हुसैनपुर (कौड़ा) (समाज वीकली):– धर्म प्रचार कमेटी एस.जी.पी.सी श्री अमृतसर साहिब द्वारा भाई गोविंद सिंह लोंगोवाल अध्यक्ष शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दिशा निर्देशों के तहत मनजीत सिंह सचिव धर्म प्रचार कमेटी के नेतृत्व में करोना महामारी के कारण गांव गांव ऑनलाइन गुरमति सिखलाई कैंप लगाए जा रहे हैं ।
इसी कड़ी के तहत नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित बच्चों को गुरबाणी सिख इतिहास गुरु इतिहास और पर्यावरण संभाल संबंधी जानकारी देने हेतु बच्चों के भाषण और कविता मुकाबले करवाए गए । जिसमें भारत के विभिन्न राजयों से 523 बच्चों ने भाग लिया ।
भाषण और कविता मुकाबलों में कक्षा अनुसार तीन ग्रुप बनाए गए और बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजी गई कविता और भाषण मुकाबले की वीडियो का नतीजा प्रचारक औ कवशीरों द्वारा बड़ी मेहनत से तैयार किया गया । इस मुकाबले में भाग लेने वाले कुछ बच्चों का विशेष सम्मान गांव ढुढीयावाला में धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब द्वारा गांव निवासियों के सहयोग से किया गया ।
जिसमें क्षेत्र के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य जरनैल सिंह डोगरांंवाला प्रचारक भाई हरजीत सिंह सुलतानपुर लोधी इंचार्ज माजा जोन और जत्थेदार सुखबीर सिंह खालसा खालसा मार्बल हाउस वालों ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके भाई हरजीत सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी और भाई तारु सिंह जी के त्याग संबंधी जानकारी दी और भाषण मुकाबले में पहला स्थान पर आए सुखमनप्रीत कौर और जसमीन कौर अनाथ प्रीत कौर और भाग लेने वाले अन्य बच्चों का विशेष सम्मान किया गया।
इस मौके पर जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाला द्वारा विशेष सहयोग देने वाले भाई निशान सिंह ढुढीयावाला और सुखबीर सिंह खालसा मार्बल हाउस वालों बीवी की कीरत कौर का भी विशेष सम्मान किया गया।