हुसैनपुर ,5 अगस्त (कौड़ा) (समाज वीकली) -श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल रेल कोच फैक्टरी हुसैनपुर (कपूरथला) के जूनियर विंग के अध्यापक और बच्चों के अभिभावकों के बीच ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई समय आने वाली समस्याओं और परीक्षाओं संबंधी विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान रीमा सोनी, ललिता, नीलम कालड़ा और हरप्रीत कौर द्वारा अहम भूमिका निभाई गई । स्कूल की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीबी गुरप्रीत कौर सदस्य एस.जी.पी.सी , इंजीनियर हरनियामत कौर डायरैक्टर और प्रिंसिपल प्रबदीप कौर मोगा ने समूह स्टाफ सदस्यों द्वारा किए प्रयास की भरपूर शलाघा की।
इस दौरान बीबी गुरप्रीत कौर ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वपक्षीय विकास है। ताकि उनको भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई भी मुश्किल ना आ सके।