पर्यावरण संरक्षण में नवीन पहल
हुसैनपुर ,9 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) : रेल कोच फैक्टरी,ने आर सी एफ परिसर के सड़क निर्माण में नवीन दृष्टिकोण अपनाते हुए बिटूमेन के साथ पलास्टिक कचरे का उपयोग प्रारम्भ किया है। आज इसी प्रयोग तहत आर सी एफ परिसर में शहीद भगत सिंह मार्ग पर इस परियोजना पर कार्य आरंभ किया गया।
ध्यान रहे कि आर सी एफ में ट्रेन के डिब्बों में निर्माण के लिए प्राप्त विभिन्न वस्तुओं की पैकिंग से ही करीब 1500 क्विंटल पलास्टिक पैकिंग मटीरियल के रूप में प्राप्त होता है। इसे सही उपयोग में लाने के लिए पारंपरिक बिटुमिनस सड़क निर्माण में इस पलास्टिक कचरे का उपयोग किया गया है।
पलास्टिक कचरे के उपयोग से बिटूमेन का गलनांक बढ़ जाता है जिससे सर्दियों में सड़कों को लचीलापन बढ़ जाता है तथा सड़कों का जीवन लंबा हो जाता है। पलास्टिक के मिलाने से बिटूमेन का भुरभुरापन भी कम हो जाता है और इससे सड़कों की लचक बढ़ जाती है।
यह ध्यान रहे, कि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं