मिठड़ा कॉलेज में पेंटिंग मुकाबला करवाया गया

कैपशन- मुकाबले में विजई रहने वाली छात्राएं
हुसैनपुर (कौड़ा) (समाज वीकली -गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के सीधे प्रबंध के अंतर्गत चल रहे   बेबे नानकी यूनिवर्सिटी कॉलेज में मिठड़ा में  कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दलजीत सिंह खैहरा के नेतृत्व में  एक पेंटिंग मुकाबला करवाया गया । जिसका विषय 74 वें स्वतन्त्रता दिवस के प्ररिपेख में नए  भारत की तस्वीर।
इस मुकाबले के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अर्पणा ने बताया कि मुकाबले के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह था।  इस मुकाबले में कुल 46 विद्यार्थियों  ने भाग लिया। इस मुकाबले में शीतल शर्मा बीकॉम भाग दूसरा ने पहला,  किरण रानी बी ए भाग तीसरा ने दूसरा  और महक प्रीत कौर बी काम भाग दूसरा ने तीसरे  स्थान पर रहे ।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दलजीत सिंह खैहरा ने  विजई विद्यार्थियों को बधाई दी  । उन्होंने कहा कि आजादी हमें  बहुत संघर्ष करने के बाद मिली है। हमें इस आजादी के महत्व  को समझना चाहिए और अपने देश की तरक्की में योगदान डालने के लिए   अच्छे नागरिक बन कर अपने आप को स्थापित करना चाहिए ।
Previous articleਪਿੰਡ ਠੱਟਾ ਨਵਾਂ ਅਤੇ ਨਸੀਰਪੁਰ ਵਿਖੇ ਤਿਆਰ ਕੀਤੇ ਗਏ ਪਾਰਕਾਂ ਦਾ ਹੋਇਆ ਉਦਘਾਟਨ
Next articleਗਾਇਕ ਰਾਏ ਜੁਝਾਰ ਦਾ ਟਰੈਕ ‘ਸਮਾਇਲ’ ਰਿਲੀਜ਼