हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- आरसीएफ एम्प्लाईज यूनियन व इंडियन रेलवे इंप्लाईज फेडरेशन (के महासचिव का. सर्वजीत सिंह की बड़ी बहन की आकस्मिक म्रत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट की।प्रेस को जानकारी देते हुए आर सी एफ इंप्लाईज यूनियन के प्रेस सचिव व इंडियन रेलवे इंप्लाईज फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष साथी अमरीक सिंह तथा स. परमजीत सिंह खालसा अध्यक्ष आर.सी.एफ एम्पलाईज यूनियन व उपाध्यक्ष आईआरईएफ ने कहा कि साथी सर्वजीत सिंह की बड़ी बहन की आकस्मिक मुत्यु पर यूनियन गहरा दुख प्रकट करती है क्योंकि लोग सेवा को समर्पित साथी सर्वजीत को आगे बढ़ने के लिए उनकी बड़ी बहन का बहुत योगदान रहा है।
साथी सर्वजीत अपनी बहन को हमेशा ही प्रेणादायक के रूप में मानते हैं। रेलवे सहित पूरे देश को कारपोरेट घरानों को सपुर्द करने के रास्ते पर चल रही केंद्र सरकार के फैसलों से हम सब के सामने हर रोज नई चुनौतियों आ रही हैं, ऐसे माहौल में साथी सर्वजीत की बड़ी बहन की अचानक मुर्त्यु से अकेले साथी सर्वजीत व उनका परिवार ही नही बल्कि हम सब शोकग्रस्त है। इस अत्यंत दुखद घड़ी में आई आर ई एफ व आर सी एफ इंप्लाईज यूनियन साथी सर्वजीत व उनके परिवार के साथ हैं।