युवाओं को बाली जी के विचारों से मार्गदर्शन लेने की जरूरत : प्रो. रौनकी राम

युवाओं को बाली जी के विचारों से मार्गदर्शन लेने की जरूरत : प्रो. रौनकी राम
बाली जी के विचारों को जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि: प्रो. कौल

जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि डॉ. बाबा साहेब. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सौ से अधिक पुस्तकें लिखने वाले लाहौरी राम बाली जी की श्रद्धांजलि सभा भिक्षु संघ द्वारा अंबेडकर भवन में त्रिशरण, पंचशील एवं प्रवचन के साथ आयोजित की गई, जिसमें सबसे पहले प्रो. जी सी कौल ने बाली जी के जीवन पथ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार का जीवन जीया, वह लोगों के लिए दुर्लभ है. प्रोफेसर कौल ने कहा कि बाली जी ने बाबा साहब से जो वादा किया था कि उनके विचारों को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा, वह उन्होंने किया। इस अवसर पर पंजाब प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतनाम सिंह मानक ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी मुझे किसी पुस्तक की आवश्यकता होती तो बाली जी मेरे कार्यालय में पहुंचा देते । मानक जी ने आगे कहा कि हमें बाली जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अजीत ग्रुप के संस्थापक साधु सिंह हमदर्द और बाली जी के बीच बहुत दोस्ताना संबंध थे। शहीद भगत सिंह चेयर, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रमुख प्रो. रौनकी राम ने युवा पीढ़ी से बालीजी के विचारों से मार्गदर्शन लेने का आह्वान किया।

इस मौके पर एस. सी. आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने कहा कि बाली जी मेरे गांव ‘सोफी पिंड’ को मास्को कहते थे। उन्होंने बाबा साहब के अनुयायी होने का जो विशिष्ट प्रमाण दिया, वह सराहनीय था। सांपला ने कहा कि हम राजनीतिक लोग किसी भी पार्टी में हों, किसी भी गुट में हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जहां तक ​​बाबा साहेब के विचारों की बात है, वो स्थान और संस्थाएं हमारे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। बाबा साहेब के विचारों के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमशेर सिंह दूलो ने भी अपने विचारों में बाली साहिब के साथ अपने जुड़ाव के कई पहलुओं को छुआ, जो बहुत सराहनीय हैं । दूलो ने कहा कि जैसे बाली साहब ने बाबा साहब के विचारों को करीब से देखा और उन्हें एक आंदोलन का रूप दिया, वैसे ही हमें भी और कुछ करना होगा। बाली जी ने बाबा साहब से किया हुआ वादा पूरा किया। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता पवन टीनू भी शामिल हुए और उन्होंने अपने संबोधन में भावुक अंदाज में बाली जी के बारे में बताया कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जैसा कि समय को जरूरत है. टीनू ने कहा कि हम कई बार बाली जी से सलाह लेकर कौम का कामकाज चलाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें बड़े पैमाने पर बाली जी के विचारों से मार्गदर्शन लेने की जरूरत है। राजनीतिक नेताओं के अलावा समाज के बुद्धिजीवियों प्रो. जगमोहन सिंह, डाॅ. चमन लाल, डाॅ. सुरिंदर अज्ञात , प्रो. हरनेक सिंह, एडवोकेट एसएल विरदी, हरभजन सुमन, देश भगत यादगार कमेटी के सांस्कृतिक विंग संयोजक अमोलक सिंह, भीष्मपाल सिंह गाजियाबाद, डाॅ. राम लाल जस्सी ने भी समारोह को संबोधित किया।

अंबेडकर भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. सोहन लाल, ट्रस्टी चरण दास संधू, हरमेश जस्सल, दर्शन लाल जेठुमजारा, बलदेव भारद्वाज, राम सिंह और बीबी महिन्दो रत्तू ने भी अपने संबोधन में बाली साहब के द्वारा किये गये अथक संघर्ष को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पित किये। एडवोकेट मधु रचना, मैडम सुदेश कल्याण, बीबी सुरिंदर कुमारी कोचर, संतोष कुमारी आर्किटेक्ट, मेहर मलिक, एम् एल डोगरा, परमजीत जस्सल, एडवोकेट हरभजन सांपला, रमेश चंद्र पूर्व राजदूत, चमन सांपला, बिहारी लाल गिंधा, गुरदयाल जस्सल, चौधरी हरी राम, जसविंदर वरयाणा, वरिंदर कुमार, निर्मल बिनजी, राम लाल दास, हुसन लाल, राम नाथ सुंडा, प्रिंसिपल चंद्र कांता, प्रो. तीर्थ बसरा, मोहनलाल फिल्लौरीआ , मदन लाल, पीडी शांत, एडवोकेट बलतेज सिंह ढिल्लों, एडवोकेट भूपिंदर सिंह, एडवोकेट रवि कुमार, जस्सी तलहन, गुरदेव खोखर, तरसेम लाल ड्रोली, बिशन दास सहोता, मनोहर बाली, डीईओ दिलबाग सिंह, सतीश कुमार, करनैल सिंह नवांशहर, एडवोकेट कुलदीप भट्टी , एडवोकेट परमिंदर सिंह खुटन, हरभजन निम्ता , तिलक राज और बालीजी के बेटे डॉ. राहुल बाली, आनंद बाली और बेटियों शकुंतला, सुनीता और सुजाता और कई अंबेडकर सभा सोसायटीयां और गुरु रविदास संस्थानों के साथ बड़ी संख्या में शामिल हुए। जालंधर जिले में बाढ़ की स्थिति के चलते व्यस्त होने के कारण श्री सुशील रिंकू एम. पी. ने भी अपना शोक संदेश भेजा. अम्बेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), अम्बेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) एवं अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन लाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजेज) द्वारा बाबा साहेब के मिशन और बुद्ध धम्म को फैलाने के लिए बालीजी के पदचिन्हों पर चलने की प्रतिबद्धता दुहराई गई। कार्यक्रम के अंत में श्री बाली जी के सुपुत्र डाॅ. राहुल और आनंद बाली ने शामिल महानुभावों को धन्यवाद दिया।

बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अम्बेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर
फोटो कैप्शन: लाहौरी राम बाली जी के श्रद्धांजलि समारोह की कुछ झलकियाँ

Previous articleਬਾਲੀ ਜੀ ਦੇ ਵਿਚਾਰਾਂ ਤੋਂ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੇਧ ਲੈਣ ਦੀ ਲੋੜ : ਪ੍ਰੋ. ਰੌਣਕੀ ਰਾਮ
Next articlePaucity of funds stalls hospital project in Ayodhya mosque