आप ने लोगों से ताकत लेकर उन्हीं पर ही जुल्म किया -आप की ओर से क्या और अत्याचार करने के लिए मांगे जा रहे वोट : एडवोकेट बलविंदर कुमार

एडवोकेट बलविंदर कुमार

(Samajweekly)

जालंधर। बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने लोगों से ताकत लेकर उन्हीं पर ही जुल्म किया है। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के विरोध में सामने आई आप के नेताओं ने अपने सवा दो साल के शासन में ही बता दिया कि लोगों के खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने में वह पहले सत्ता में रही पार्टियों से कम नहीं है। सत्ता विरोधी राजनीतिक पक्ष को दबाने, उन पर झूठे पर्चे करने, लाठीचार्ज करने के साथ-साथ मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों और मीडिया संस्थानों को भी सिर्फ सरकार की आलोचना करने पर ही निशाना बनाया गया है। उन पर लगातार जुल्म किया गया है।
एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि हलका करतारपुर, जहां से आप के मंत्री बलकार सिंह प्रतिनिधित्व करते हैं, वहां लगातार राजनीतिक विपक्षी पार्टियों के साथ धक्केशाही की गई। पुलिस का गैरकानूनी ढंग से प्रयोग किया गया है। करतारपुर के कई गांवों में नशा फैला हुआ है और इस कारण आप के शासन में कई मौतें भी हो चुकी हैं। इस मुद्दे पर बसपा की ओर से विरोध करने पर ही जालंधर देहाती की पुलिस ने मेरे समेत हमारे करीब 163 लोगों पर हाईवे एक्ट, सरकारी जायदाद की तोडफ़ोड़ करने का झूठा मामला (एफआईआर 85, 2023) दर्ज कर दिया, जबकि ना तो हमारी ओर से कोई हाईवे जाम किया गया और ना ही सरकारी जायदाद की कोई तोडफ़ोड़ की गई। मौके की वीडियोग्राफी भी उस समय मीडिया की ओर से की गई थी। इस संबंधी डीआईजी के जरिए होशियारपुर एसएसपी के पास इंक्वायरी लगवाई गई। यह इंक्वायरी 25 जुलाई, 2023 को लगाई गई और सभी गवाह, प्रदर्शन संबंधी वीडियो देने के बाद भी अभी तक यह केस हमारे खिलाफ पेंडिंग रखा गया है। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि आप मंत्री बलकार सिंह के प्रभाव में यह झूठा पर्चा किया गया, ताकि हम करतारपुर हलके में फैले नशे और उससे हो रही मौतों का मामला ना उठा सकें। उन्होंने कहा कि हम पर बिना ट्रैफिक रोके ही झूठा हाईवे एक्ट का पर्चा दर्ज कर दिया गया, जबकि हमारे प्रदर्शन के चार दिन बाद जब आप वर्करों ने फिल्लौर में हाईवे जाम किया, तब उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बसपा नेता ने कहा कि स. बलकार सिंह के विधायक बनते ही हलका करतारपुर में सारी पुलिस का एक तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया और विपक्षी पार्टियों को खत्म करने के लिए उन्हें लगातार पुलिस के जरिए दबाने का काम किया गया। आप के करतारपुर में कार्यालय के उद्घाटन में भी सभी पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया, ताकि विपक्ष के खिलाफ प्रभाव बनाया जा सके। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि पिछले दो सालों से ही वह आप की पुलिस के जरिए विपक्ष और हलके के लोगों के साथ की गई धक्केशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं।
इसके अतिरिक्त जालंधर शहर में विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया गया और हम पर सईपुर में भी नाजायज लाठीचार्ज और हिंसा की गई। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि अब भी उन्हें जालंधर देहाती पुलिस का रवैया विपक्ष के प्रति निष्पक्ष नहीं लगता। उन्होंने कहा कि जिला चुनाव अधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि आप के जालंधर लोकसभा से उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और आप मंत्री बलकार सिंह, जिन्हें आप की चुनाव कैंपेन कमेटी का इंचार्ज बनाया गया है, उन्हें लोगों में यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह और जुल्म करने के लिए वोट मांग रहे हैं। इस संबंधी लोगों को भी सवाल करने चाहिए। इस मौके पर बसपा के जिला जालंधर देहाती अध्यक्ष जगदीश शेरपुरी, हलका करतारपुर कोआर्डिनेटर अमरजीत सिंह नंगल, हलका प्रधान शादी लाल, किसान नेता प्रभजिंदर सिंह पत्तड़, सोहन कुराला, ज्ञान चंद आदि भी मौजूद थे।

Previous articleਆਪ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਤੋਂ ਪਾਵਰ ਲੈ ਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ’ਤੇ ਹੀ ਜਬਰ ਕੀਤਾ -ਕੀ ਆਪ ਵੱਲੋਂ ਹੋਰ ਜਬਰ ਕਰਨ ਲਈ ਮੰਗੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਵੋਟਾਂ : ਬਸਪਾ
Next articleਬਾਲ ਕਵਿਤਾ/ਕੁਲਫੀ ਠੰਡੀ ਠਾਰ