प्रसिद्ध इंजीनियर श्री विश्ररैया के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम आर.सी.एफ का नाम रखा गया

कैपशन-आर.सी.एफ क्रिकेट स्टेडियम का नाम भारत के प्रसिद्ध इंजीनियर श्री विश्वसरैया के नाम का उद्घाटन करते हुऐ आर.सी.एफ. के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर बी एम अग्रवाल उनके साथ इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह व दलजीत सिंह बाजवा, विलास मार्कले, रमन जैन, अखिलेश मिश्रा व अन्य

आर.सी.एफ. के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर बी एम अग्रवाल ने किया उद्घाटन

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- इंजीनियर एसोसिएशन आर.सी.एफ द्वारा इंजीनियर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम दौरान महाप्रबंधक रेल कोच फैक्ट्री रवींद्र गुप्ता द्वारा प्रसिद्ध इंजीनियर श्री विश्ररैया के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम आर.सी.एफ का नाम रखने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी के तहत आज आर.सी.एफ क्रिकेट स्टेडियम का नाम भारत के प्रसिद्ध इंजीनियर श्री विश्वसरैया के नाम पर रख दिया गया। जिसका उद्घाटन  करने के लिए एक सादे व प्रभावशाली समारोह का आयोजन किया गया । जिस दौरान आर.सी.एफ. के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर बी एम अग्रवाल ने क्रिकेट स्टेडियम के नाम को बदलकर श्री एम विश्वेश्वरैया क्रिकेट स्टेडियम आर.सी.एफ रखकर उसकी प्लेट से पर्दा हटाकर उद्घाटन किया ।

इस दौरान शहीद भगत सिंह इंस्टीट्यूट द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच भी आयोजित किया गया। जिसमें फर्निशिंग शॉप को हराकर डिजाइन डिवैल्प विभाग की टीम विजेता रही। इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा चीफ डिजाइन इंजीनियर और श्री राम कुमार सीनियर स्पोर्ट्स अधिकारी भी विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान बी एम अग्रवाल ने इंजीनियर विश्वेसरैया को याद किया और विजेता टीम व उसके खिलाड़ियों को ईनाम तकसीम किये।

इस मौके पर ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के महासचिव नगेश यादव, आर.सी.एफ., इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह व दलजीत सिंह बाजवा, विलास मार्कले, रमन जैन, अखिलेश मिश्रा व क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਮਨ ਨੂੰ ਜਿੱਤਣਾ
Next article‘ਮੋਰਾਰਜੀ 92 ਸਾਲ ਦੇ PM ਬਣੇ, ਬਾਦਲ ਮੇਰੇ ਤੋਂ 15 ਸਾਲ ਵੱਡੇ ਤਾਂ ਮੈਂ ਕਿਉਂ ਹਟਾਂ ਪਿੱਛੇ’, ਕੈਪਟਨ ਨੇ ਖੋਲੇ ਪੱਤੇ