सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने नगीना पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद का किया समर्थन

चंद्रशेखर आजाद

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने नगीना पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद का किया समर्थन

(समाज वीकली)- आज सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की तरफ से राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाण्डेय, सोशलिस्ट किसान सभा के महासचिव राजीव यादव, मुरादाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता सलीम बेग और मोहम्मद हारून आजाद ने धामपुर, नहटौर, नगीना पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद का समर्थन किया.

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) नगीना की जनता का आह्वान करती है कि अपने बीच सबसे काबिल और जुझारू प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को संसद पहुंचाकर अपनी आवाज को बुलंद करें.

2024 लोकसभा चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने वैसे तो भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है किंतु पहले चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के नगीना चुनाव क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने का फैसला किया है. क्योंकि वह न सिर्फ इस देश के गरीब, दलित, वंचित समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं बल्कि भारत के लोकतंत्र व संविधान पर आए संकट के खिलाफ भी मजबूती से लड़ सकते हैं.

यह स्पष्ट है कि शेष उम्मीदवारों की तुलना में जनता का उनके प्रति आकर्षण और समर्थन अधिक है. वैसे भी नगीना क्षेत्र की जनता पिछले तीन लोकसभा चुनाव में तीन प्रमुख दलों समाजवादी पार्टी, भाजपा और बसपा को मौका दे चुकी है और उम्मीद है कि इस बार भी बदलाव होगा. बेहतर तो यह होता सामाजिक न्याय के संघर्ष के बड़े उद्देश्य को देखते हुए सपा और बसपा को आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद को अपना समर्थन देना चाहिए था.

द्वारा:
संदीप पाण्डेय
राष्ट्रीय महामंत्री, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया)

राजीव यादव
राष्ट्रीय महासचिव, सोशलिस्ट किसान सभा
9452800752

Previous articleਗਾਇਕ ਭੈਣਾਂ ਕੌਰ ਸਿਸਟਰਜ਼ ਨੇ ਕੇਕ ਕੱਟ ਕੇ ਮਨਾਇਆ ਡਾ. ਭੀਮ ਰਾਓ ਅੰਬੇਡਕਰ ਜੀ ਦਾ ਜਨਮ ਦਿਨ
Next articleडॉ.अंबेडकर : पत्रकार के रूप में