श्री जनक कुमार गर्ग, मुख्य आयुक्त रेलवे सेफ्टी ने किया रेल डिब्बा कारखाना का दौरा

श्री जनक कुमार गर्ग , मुख्य आयुक्त रेलवे सेफ्टी ने किया रेल डिब्बा कारखाना का दौरा

(समाज वीकली)-

कपूरथला (कौड़ा)- श्री जनक कुमार गर्ग, मुख्य आयुक्त रेलवे सेफ्टी ने आज रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला का दौरा किया जहां उनके आगमन पर  रे डि का के महाप्रबंधक श्री एस. श्रीनिवास और  वरिष्ठ अधिकारीयों  ने उनका स्वागत किया ।

रेल डिब्बा कारखाना  पहुंचने पर मुख्य आयुक्त श्री गर्ग ने रेल डिब्बों में सेफ्टी  सम्बंधित मामलों  और नए प्रकार के कोचों में सेफ्टी विष्य पर महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। इस बैठक में उन्हें रेल डिब्बा कारखाना में बनाये जा रहे डिब्बों में यात्रियों की संरक्षा और डिब्बों में लगाए जा रहे सेफ्टी उपकरणों के बारे में अवगत कराया गया । इस के इलावा उन्हें नए डिब्बों के निर्माण के बारे में भी बताया गया ।

मीटिंग के पश्चात उन्होंने  कोच निर्माण प्रक्रियाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने रे डि का द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कोचों जिनमें एल एच बी ए सी डिब्बे, वंदे मेट्रो,  नैरो गेज डिब्बे   आदि शामिल हैं, की जांच की । इसके इलावा श्री गर्ग ने रेल डिब्बों की बोगी के विभिन्न  पार्ट्स तथा कोचों में स्थापित विद्युत उपकरणों और उनके प्रयोगों की भी जांच की और आर सी एफ के वरिष्ठ अधिकारियों  के साथ सेफ्टी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की । माननीय मुख्य आयुक्त  ने कोचों में सेफ्टी से सम्बंधित विष्य  पर  मूल्यवान सुझाव  दिए । उन्होंने कहा कि रेल डिब्बों में यात्रियों की सेफ्टी मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए  और इसके लिए सभी यतन किये  जाने अनिवार्य हैं । इसके इलावा उन्होंने रेल कर्मचारियों की सेफ्टी के लिए भी बहुमुल्य और महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।

Previous articleGerman warship ends mission against Houthi militants in Red Sea
Next articleTrading poverty in the market of Bhogvad