शहीद भगत सिंह विचार मंच द्वारा शहीद भगत सिंह के जन्मदिन को समर्पित इंकलाबी नाटक मेला करवाया

किसानी संघर्ष पर आधारित नाटक “अस्सी अन्नदाता होंदे हा” का सफल मंचन

हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- शहीद भगत सिंह विचार मंच की तरफ से शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित इंकलाबी नाटक मेला वर्कर क्लब में करवाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत छोटी बच्ची कनुप्रिया की तरफ से इंकलाबी कविता बोलकर की गई। शहीद भगत सिंह विचार मंच की सभ्यचारक टीम की तरफ से गुरजिंदर सिंह की निर्देशना में छोटे बच्चों की तरफ से “इंकलाबी बोलियां व गिद्धा” की पेशकारी की गई व शहीद भगत सिंह व डॉ बी आर अंबेडकर की विचारधारा पर आधारित नाटक “उसने कहा था” पेश किया गया।

नाद रंगमंच, पटियाला की नाटक टीम की तरफ से किसानी संघर्ष पर आधारित नाटक “अस्सी अन्नदाता होंदे हा” व “तें की दर्द ना आया” बलविंदर सिंह बुलट के निर्देशन में पेश किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर विशेष रूप में संघर्षशील किसानों का संदेश लेकर पहुंचे नौजवान किसान आगु राजेंद्र सिंह दीप सिंह वाला ने शहीद भगत सिंह के सन्मुख होते हुए बताया कि किस तरह शहीद भगत सिंह की तरफ से दिया गया नारा साम्राज्यवाद मुर्दाबाद आज बुलंद करने की जरूरत है । क्योंकि कारपोरेट लोबी आमजन की जिंदगी में पूरी तरह से घुसपैठ कर चुकी है व इन नीतियों ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है।

उन्होंने बताया कि किसानी संघर्ष कुछ हद तक ना केवल मोदी सरकार की कारपोरेट हितैषी नीतियों पर विराम लगाने में कामयाब हुआ बल्कि इस संघर्ष ने नौजवान पीढ़ी को एक मार्गदर्शक भी साबित हुआ है। राजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानी संघर्ष ने मोदी-शाह जो अपने फैसले पर अडिग रहने के लिए जानी जाती है को बहुत हद तक और बार-बार पीछे हटने के लिए मजबूर किया है उन्होंने कहा कि किसानी संघर्ष के साथ मजदूर, कर्मचारी सभी आमजन को संघर्ष में शामिल करना समय की जरूरत है।

मंच के अध्यक्ष कामरेड अमरीक सिंह ने आए हुए सभी श्रोताओं, नाटक टीमों व अलग-अलग संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह विचार मंच देश के शहीदों के विचारों को अपने लोगों तक पहुंचाने के लिए पिछले लगभग 15 सालों से सेमिनार, नाटक मेंलाओ व अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से कोशिश कर रहा है, आज भगत सिंह के बताए हुए रास्ते पर चलने की सबसे ज्यादा जरूरत है।

नौजवान साथी अमन ग्रेवाल की तरफ से इंकलाबी गीत पेश किए गए। संदीप कुमार ने पूरे प्रोग्राम को फेसबुक लाइव चलाया। स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका नौजवान साथी भरत राज की तरफ से बखूबी निभाई गई। आज के कार्यक्रम में आईआरटीएसए, एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन, गुरु रविदास सेवक सभा, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सोसायटी आदि संस्थाओं द्वारा भागीदारी की गई। प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए मंच के सेक्रेटरी चंद्रभान, तरसेम सिंह कोषाध्यक्ष, धर्मपाल मुख्य प्रबंधक, दिलबाग सिंह मोगा, एस. पी सिंह पानीपत, बागचंद फाजिल्का, सुरेंद्र कुमार, जगदीप सिंह, सुखविंदर सुखी, अनिल कुमार, तरलोचन सिंह, शरणजीत सिंह, गुरतेज सिंह, अश्विनी कुमार, रामदास, साकेत कुमार यादव, प्रवीन कुमार यादव, आदि साथी शामिल हुए।

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleBharat Bandh: Traffic congestion at Delhi-Gurugram border
Next articleਤ੍ਰੈ-ਭਾਸ਼ੀ ਕਵੀ ਦਰਬਾਰ ਮੌਕੇ ਸਾਰਾ ਦਿਨ ਚੱਲਿਆ ਕਵਿਤਾ ਦਾ ਪ੍ਰਭਾਵ