सुभाष जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की संगठन को हमेशा जरूरत रहेगी -हरविंद्र पाल
नौजवानों से अपील- संगठन के साथ जुड़े, ना कि व्यक्ति के साथ- सुभाष कुमार
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- एशिया की सबसे बड़ी रेल डिब्बा उत्पादन कारखाना, रेल कोच फैक्ट्री में अपनी 34 वर्ष की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हो रहे आर सी एफ इंप्लाइज यूनियन के कर्मठ कार्यकर्ता श्री सुभाष कुमार जी को आरसीएफ एम्प्लाईज यूनियन की फर्निशिंग डिविजन (पैंट शॉप) ने आज वर्कर क्लब में सम्मानित किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए आर सी एफ एम्प्लाईज यूनियन के सरपरस्त सरदार परमजीत सिंह खालसा, महासचिव सर्वजीत सिंह, अध्यक्ष अमरीक सिंह, कोषाध्यक्ष हरविंद्र पाल व रघुवीर सिंध ने संयुक्त रूप में कहा कि सुभाष कुमार रेलवे में नौकरी करने से पहले विद्यार्थी जीवन में भी अपने हक-अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए विद्यार्थी संघर्षों के राही रहे हैं, वह रेलवे में पिछले 34 वर्षों से सेवा निभाते हुए पहले दिन से ही संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए हर एक संघर्ष में पहली कतार में डटे रहते रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि चाहे आर सी एफ हो या देश के किसी भी कोने में कोई भी कार्यक्रम हो सुभाष कुमार हमेशा प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे हैं। ट्रेड यूनियन के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यक्रमों खासकर वातावरण सम्बन्धी विषयों पर काफी सक्रियता से कार्य करते हैं। वक्ताओं ने कहा कि सुभाष कुमार जैसे कार्यकर्ताओं का योगदान अमूल्य है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता व संगठन को हमेशा उनके जैसे साथियों की जरूरत महसूस होती रहेगी। उन्होंने कहा कि सुभाष कुमार व उनके परिवार के साथ हमेशा आरसीएफ एम्प्लाईज यूनियन की टीम खड़ी रहेगी।
सेवानिवृत्त हो रहे सुभाष कुमार ने इस सम्मान व प्यार के लिए सभी का धन्यवाद किया वह कहा कि आरसीएफ एम्प्लाईज यूनियन जैसे संघर्षशील व ईमानदार संगठन के साथ जुड़ने से उन्हें हमेशा गर्व महसूस हुआ है व वह सेवानिवृत्त होने के बाद हर वक्त संगठन के साथ जुड़े रहेंगे तथा यूनियन के हरएक कार्यक्रम, चाहे वह आरसीएफ में हो या कही बाहर हमेशा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ने नौजवान कर्मचारियों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि हर एक कर्मचारी संगठन के साथ जुड़े, ना कि व्यक्ति के साथ। इससे जहां संगठन मजबूत बनेगा वहीं संगठन के साथ जुड़ने वाले कर्मचारियों का व्यक्तित्व भी मजबूत बनेगा।
इस मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों का रघुवीर सिंह ने धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में इस मौके पर सुभाष कुमार के परिवारिक सदस्यों के साथ-साथ वर्कर क्लब के सेक्रेटरी नरेश भारती, फर्निशिंग डिवीजन अध्यक्ष प्रदीप कुमार, संगठन सचिव भरत राज, कार्यकारी सदस्य चन्द्रभान, रवि सिंह, भान सिंह, सुरेन्द्र कुमार, रमन कुमार, सुदेश, गुरप्रीत सिंह गोपी, राजिंदर कुमार, जगदीप सिंह, रवींद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly