पीएचडी स्कॉलर का मार्गदर्शन करेंगे प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. रामजीलाल

फोटो कैप्शन: दयाल सिंह कॉलेज करनाल के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामजीलाल

पीएचडी स्कॉलर का मार्गदर्शन करेंगे प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. रामजीलाल –
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर रोहतक के वाइस चांसलर ने की नियुक्ति

करनाल (समाज वीकली)- दयाल सिंह कॉलेज करनाल के पूर्व प्राचार्य प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. रामजीलाल को बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर रोहतक में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के संंबंध में शोध कर रही पीएचडी की छात्रा ममता कुमारी कासह सुपरवाइजर (गाइड) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. आरएस यादव ने राजनीतिक विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग की अनुशंसा पर की है। इससे पूर्व भी डॉ. रामजीलाल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के करीब 20 एमफिल एवं पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. रामजीलाल का देश के इन विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए चयन किया जाना शिक्षा जगत के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

भगत सिंह के जीवन और उनकी समाजवादी विचारधारा के संबंध में डॉ. रामजीलाल के लेख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होने वाली शोध पत्रिकाओं एवं अग्रणी दैनिक समाचारपत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं। डॉ. रामजीलाल ने अगस्त 1969 में दयाल सिंह कॉलेज करनाल में प्राध्यापक के रूप में कार्य प्रारंभ किया और वर्ष 2007 में प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए। इनके द्वारा सह लेखक के रूप में स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए लगभग 20 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। इसके अतिरिक्त इन्होंने दो पुस्तकें संपादित की हैं। इनमें से एक पुस्तक ‘नेशनल इंटीग्रेशन ए सिंपोजियम’ का विमोचन पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल ने किया था। इंडियन कौंसिल ऑफ सोशल साइंसेज के रजिस्टर में इनका नाम सोशल साइंटिस्ट के रूप में दर्ज है। कौंसिल के रिसर्च जर्नल के सह संपादक भी रह चुके हैं। एक प्रमुख शिक्षाविद् के रूप में उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्थाओं की ओर से अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका है।
प्रेषक : डॉ. रामजीलाल, फोन – 8168810760

Previous articleबोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस
Next articleSamaj Weekly 276 = 17/11/2023