बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस

जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 25 नवंबर 2023 को संविधान दिवस मनाया गया। इसमें स्कूल के कमेटी मेंबर इंजीनियर जसवंत राय जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, कमेटी मेंबर श्री हुसन लाल जी, स्कूल के अध्यापक गण तथा विद्यार्थी शामिल हुए। इस प्रोग्राम की शुरुआत बाबा साहब बी.आर. अंबेडकर जी को फूल अर्पित कर के तथा शम्मा रोशन कर के की गई। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना को गाकर सबके सामने पेश किया। स्कूल के कमेटी मेंबर श्री हुसन लाल जी ने इस दिन का महत्व बताया तथा बच्चों को अपने आस पास, अपने परिवार में इस दिन की चर्चा करने को कहा। तत्पश्चात स्कूल की अध्यापिका मिस राजदीप कौर ने इस दिन के महत्व को बताते हुए डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर जी द्वारा रचित संविधान संसद में कैसे पेश किया गया, इसमें उन्हें किन–किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों ने इस दिन से संबंधित कविताएं पेश की। स्कूल की छात्रा निम्रता ने बाबा साहेब के संविधान कमेटी के मेंबर बनने में आई कठिनाइयों के बारे में अन्य बच्चों को बताया।

स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सुनीता देवी ने बाबा साहब के हिंदू कोड बिल के लिए संघर्ष के बारे में सभी को अवगत करवाया, जो की स्त्रियों के अधिकारों से संबंधित था। तत्पश्चात अध्यापिका श्रीमती अंजलि गुप्ता ने संविधान में शामिल मौलिक अधिकारों तथा मौलिक कर्तव्यों के बारे में बच्चों को बताया तथा सभी को संविधान की रक्षा के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मुख्य मेहमान श्री जसवंत राय जी ने इस दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए बच्चो को अपने अधिकारों को जानने, संविधान लागू होने से पहले की स्थिति तथा लागू होने के बाद की स्थिति के अंतर को विस्तृत रूप से बच्चों के सामने पेश किया और ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया। अंत में स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को संविधान की पालना करने तथा उसकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।मंच संचालन स्कूल की अध्यापिकाओं मिस हरमनदीप तथा मिस हरप्रीत द्वारा बखूबी किया गया।स्कूल से संबंधित किसी भी तरह जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी:9988393442

Previous articleMassive Participation in Mahapadav Across India
Next articleपीएचडी स्कॉलर का मार्गदर्शन करेंगे प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. रामजीलाल