आर् सी एफ गैस सोसाइटी का चुनाव रद्द होने से समूह यूनियनों में रोष

कपूरथला कौड़ा)-रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की सभी यूनियनों /एसोसिएशन एवं अन्य संस्थाओं द्वारा पिछले समय एक सर्वमान्य सांझा पैनल का गठन किया गया था। जिसमें सभी यूनियनों एसोसिएशन के जिम्मेवार व्यक्ति इसके सदस्य बनाए गए थे। जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया था कि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में होने वाले सभी चुनाव जिसमें यूनियनों की मान्यता को छोड़कर बाकी सभी संस्थाओं जैसे थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी, आरसीएफ कंजूमर स्टोर( गैस सोसाइटी) वर्कर क्लब ,सुपरवाइजर क्लब के चुनाव सर्वसम्मति से पैनल बनाकर लड़ा जाएगा। जिसके अंतर्गत पिछले समय आरसीएफ थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव पूर्ण सहमति के द्वारा बिना आपस में लड़े हुए एवं बिना कोई पैसे खर्च किए हुए ही संपूर्ण हुए और सर्वसम्मति से दिए गए पैनल विजय घोषित किए गए ।जोकि एक ऐतिहासिक कदम था। इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए जनवरी 2022 मे आर सी एफ कंजूमर स्टोर लिमिटेड (गैस सोसाइटी) के चुनाव होने थे ,जिसके लिए कपूरथला की सहकारी सभा के अधिकारियों द्वारा 6 जनवरी 2022 को सुपरवाइजर क्लब आरसीएफ में प्रातः 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आवेदन पत्र भरवा कर स्वीकार करने थे।

जिसके द्वारा सभी आरसीएफ की यूनियनों एवं एसोसिएशन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार गैस सोसाइटी लड़ने के लिए मेंस यूनियन के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरवाने की पूरी तैयारी थी लेकिन सहकारी सभाओं, कपूरथला के द्वारा भेजे गए चुनाव पर्यवेक्षक/ अधिकारी सुपरवाइजर कलर में आपने निश्चित समय 9:00 बजे प्रातः के बजाय 9:30 बजे के बाद ही पहुंचे। जब कुछ उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र भरकर चुनाव अधिकारियों के समक्ष जमा करवाने चाहे तो उन्होंने कहा कि वे 11:00 बजे सभी के फार्म इकट्ठे ही लेंगे। लेकिन जैसे ही यूनियन द्वारा सभी उम्मीदवारों के फार्म भर कर लगभग 10:55 पर जमा करवाने के लिए उन अधिकारियों के पास गए तो वह वहां से बिना किसी को कुछ बताएं सुपरवाइजर कल्ब के मुख्य द्वार की बजाय पिछले द्वार से यह कहते हुए निकल गए कि आर् सी एफ गैस सोसाइटी का चुनाव रद्द किया जाता है ।

इन अधिकारियों के इस रवैयै के कारण आर.सी.एफ की तमाम जत्थे बंदियों,युनियनों एसोसिएशन में भारी रोष है कि सारा बंदोबस्त सही समय पर हो जाने के बावजूद इन अधिकारियों ने अपनी मनमर्जी करते हुए किसी एक का भी.फार्म स्वीकार नहीं किया। आर.सी.एफ मेंस यूनियन को यह लगता है कि इसके पीछे कोई जरूर राजनैतिक दबाव होगा जो वे अधिकारी बिना कोई कारण बताए किसी का भी फार्म जमा किए बिना ही चुनाव को मनमर्जी से रद्द घोषित करके चले गए। इन अधिकारियों के पक्षपातपूर्ण रवैये व मनमर्जी के निर्णय के खिलाफ आर.सी.एफ के तमाम कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। इसलिए आर.सी.एफ सभी यूनियन एसोसिएशन रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं पंजाब एवं हमारे स्थानीय विधानसभा सदस्य माननीय एमएलए सरदार नवजोत सिंह चीमा जी से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती है व मांग करती है कि तुरंत और आर सी एफ कंजूमर स्टोर (गैस सोसाइटी )के चुनाव को शीघ्र संपन्न करवाएं।

जिससे आपसी सौहार्द व भाईचारा बना रह सके अन्यथा आरसीएफ की तमाम जत्थे बंदियों यूनियनों एवं कर्मचारी लोगों को कपूरथला की सहकारी सभाओं के मुख्य अधिकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ेगा। जिसके लिए जिम्मेदार व संबंधित अधिकारी स्वयं होंगे । जिन्होंने आज जानबूझकर आर.सी.एफ गैस सोसाइटी के चुनाव को संपन्न नहीं होने दिया।

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪਡਾਊਨਲੋਡਕਰਨਲਈਹੇਠਦਿਤਾਲਿੰਕਕਲਿੱਕਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleBiden says Americans must ensure Capitol attack ‘never happens again’
Next articleਨਵਜੋਤ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਗ਼ਲਤ ਬਿਆਨੀ ਨਾ ਕਰੇ