कपूरथला/ हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)– रेल कोच फैक्ट्री , के प्रशासनिक कार्यालय में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर आर सी एफ के महाप्रबन्धक श्री रवीन्द्र गुप्ता ने राष्ट्रीय धवज फहराया और परेड में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड तथा स्काउट्स और गाइडस के दलों का निरीक्षण किया।
इसके उपरान्त आर सी एफ के महाप्रबन्धक श्री रवीन्द्र गुप्ता ने आर सी एफ की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोविड के प्रहार का आर सी एफ ने पूरी प्रतिबद्धता और निडरता से सामना किया है । लॉकडाउन के बावजूद आर सी एफ ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 550 से अधिक डिब्बे बनाये हैं जिसके कारण रेलवे बोर्ड ने आर सी एफ को वर्ष 2021-22 में 2219 डिब्बों के उत्पादन का लक्ष्य दिया है।
आर सी एफ इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होनें कहा कि आर सी एफ ने ऐ सी थ्री टियर इकोनमी क्लास डिब्बों का निर्माण कर रेल यात्रियों को आधुनिक और सुविधा सम्पन्न यात्रा का उपहार दिया है। इसके अलावा आर सी एफ निर्मित हाई स्पीड पार्सल वैन पार्सल बिजनेस में पूर्ण सहायी हो रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि आर सी एफ इस वर्ष कालका शिमला रेलवे के लिए नेरोगेज विस्टाडोम डिब्बे, ऐ सी जनरल क्लास, तेजस ऐ सी सलीपर और नया ट्रेन सेट बनाने के लिए काम कर रहा है।
जल्दी ही यह डिब्बे रेल पटरियों पर दौड़ते नजर आयेगें। उन्होने कहा कि आर सी एफ में कोविड टीकाकरण अभियाना पूरा जोरों पर चल रहा है। अभी तक 10 हजार पहली डोज और 4200 दूसरी डोज दी चुकी है। श्री गुप्ता ने टोकियो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली आर सी एफ की महिला हॉकी खिलाडि़यों की सराहना की। महाप्रबन्धक ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्ष गॉंठ पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के अधीन अगले वर्ष के आजादी दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
समारेाह में आर सी एफ के कर्मचारियों को रेल सप्ताह पुरस्कार भी आबंटित किए । इसके अलावा आर सी एफ के आई टी विभाग की टीम को विशेष कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया तथा सेफ्टी शील्ड फर्निशिंग शॉप को प्रदान की गई । समारेाह के अंत में एक छोटा मगर प्रभावशाली कल्चर प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया गया । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आर सी एफ के प्रशासनिक कार्यालय, झील परिसर, विभिन्न चौकों, कॉलोनी गेटों को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया जिसने रात को मनमोहक नज़ारा पेश किया ।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly