कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) ( कौड़ा )– रेल कोच फैक्ट्री में आज भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष में चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 5 किलोमीटर लंबी विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया I इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल उपस्थित रहे जिन्होंने स्वयं भी इस रैली में भाग लिया I रैली को सुबह 6.55 बजे आर सी एफ ऑफिसर्स क्लब से मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I महाप्रबंधक की अगवाई में रैली में शामिल साइकिल सवारों ने आर सी एफ परिसर का चक्कर लगाकर देश की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाने का सन्देश दिया I
इस अवसर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने कहा अधिकतर विकसित देश भी दैनिक कार्यो के लिए पैदल तथा साइकिल के प्रयोग को बढ़ावा दे रहे है I यह साइकिल रैली हम सब को भी साइकिल का अधिक से अधिक प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए प्रेरित करेगी I साइकिल रैली से न केवल एकता और एकजुटता का सन्देश प्रसारित होगा बल्कि खुद को फिट रखने का बहुत बड़ा माध्यम है I उन्होंने कहा कि हम सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि हम इन देश की 75वीं वर्षगांठ का हिस्सा बने हैं I
इस साइकिल रैली में उनके साथ प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री ब्रज मोहन अग्रवाल , श्री जी.एस. हीरा, प्रधान, रेल डिब्बा कारखाना खेल संघ और पी.एफ.ए. एवं श्री आर.के. वर्मा, एच.जी.एस., रेल डिब्बा कारखाना खेल संघ और सी.वी.ओ., तथा श्री एस.एस.रावत, खेल अधिकारी, और अन्य पी.एच.ओ.डी./एच.ओ.डी., अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाडियों ने इस साइकिल रैली में भाग लिया ।
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly