अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित “आधुनिक युग में महिलाओं की सामाजिक स्थिति” विषय पर गोष्ठी का आयोजन

कपूरथला(ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह विचार मंच (महिला विंग) ने रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की ओर से स्थानीय वर्कर्स क्लब में आधुनिक युग में महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर गोष्ठी का आयोजन किया ! जिसमें आर सी एफ के सैकड़ों कर्मचारियों ने परिवार सहित भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की कविता और गीत से हुई। जिसमे कृतिका, कनू प्रिया, श्वेता, आयुषी व हिम्मत ने इंकलाबी गीत व कविता पेश कर सबको आकर्षित किया !

मुख्य वक्ता हरदीप कौर कोटला, महिला विंग कीर्ति किसान यूनियन की संयोजक ने कहा कि मानव विकास के प्रारंभिक दौर में महिलाओं और पुरुषों दोनों द्वारा संयुक्त निर्णय लिए जाते थे लेकिन बाद में उत्पादन के साधनों पर पुरुष नियंत्रण के कारण पितृसत्ता अस्तित्व में आई उसी समय से संसार में आने और जीवित रहने के लिए लड़कियों को कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है ! पितृसत्तात्मक समाज में अधिकांश निर्णय पुरुषों द्वारा लिए जाते हैं। युद्धों, दंगों, परित्यागों में पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक पीड़ित होती हैं। जब तक स्त्री-पुरुष एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र नहीं करेंगे तब तक समाज में छेड़छाड़, बलात्कार, स्त्री-पुरुष असमानता जैसी कुरीतियाँ खत्म नही हो सकती। इन सब कुरीतियों को खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयत्न करने होंगें ! अच्छा पति-पत्नी नही हमें एक अच्छा जीवन साथी बनना होगा । हरदीप कोटला जी ने कहा है कि घर, शिक्षा, पेशे और कार्यक्षेत्र में महिलाओं को उचित स्थान दिए बिना बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

मंच संचालन की जिम्मेदारी परमिंदर कौर मोगा व पिंकी ने संयुक्त रूप से संभाली। पंजाबी विभाग हिंदू कन्या कॉलेज की प्रमुख भूपिंदर कौर ने दर्शकों का धन्यवाद किया। अध्यक्षता में मोनिका, गुरमीत कौर, दर्शना रानी, ​​गुरविंदर बाजवा, हरमिंदर कौर, इंद्रजीत कौर और मैडम भूपिंदर कौर शामिल रहीं। कार्यक्रम में आरसीएफ की कई और संस्थाओं से भी लोगों ने भाग लिया । इसके अलावा वीणा रानी, ​​आशा रानी, ​​अमनप्रीत कौर, मनदीप, रजत कौर, प्रवीण कुमारी, श्वेता, मनप्रीत, हरमन, नीलम, शिखा भल्ला, बब्बू, धर्मपाल पाल, चंद्र भान, भरत राज, राम दास, विनोद कुमार , परमजीत सिंह खालसा, मनजीत सिंह बाजवा, शरणजीत सिंह, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Previous articleਸੰਯੁਕਤ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਦੀਆਂ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ ਹੋਈ
Next articleਦਾਖ਼ਲਿਆਂ ਦਾ ਮਹਾਂ-ਅਭਿਆਨ ਤਹਿਤ ਕਪੂਰਥਲਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ‘ਚ ਇੱਕੋ ਦਿਨ ਹੋਏ 2,816 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਨਵੇਂ ਦਾਖਲੇ