स्कूल के फाउंडर मेंबर समेत एन.आर.आईज ने किया बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल का दौरा –

(समाज वीकली)-बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 30 मार्च 2022 को श्री दिलीप कुमार जी (USA, फाउंडर मेंबर ऑफ़ सोसायटी) श्रीमती मंजीत कौर (USA) और उनकी पुत्रवधु ट्विंकल जी, श्री मलकीत सिंह रत्न जी (UK)और श्रीमती सुरिंदर कौर जी (UK), जो कि एक चैरिटी हॉस्पिटल चलाते हैं,जिसका नाम भगत हरी सिंह चेरिटेबल हॉस्पिटल है , ने स्कूल का दौरा किया। स्कूल की आदरणीय प्रिंसीपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने फूलों से सबका स्वागत किया।

उन्होंने प्रिंसीपल जी तथा स्कूल स्टाफ के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा और उन्होंने अध्यापकों के साथ बातचीत की तथा उन्हें पढ़ाने के नए नए तरीकों को सीखने तथा निरंतर अपना ज्ञान बढाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल में करवाए जा रहे त्रिशर्ण, पंचशील को नैतिकता का सर्वोत्म माध्यम बताया। उन्होंने स्कूल के विकास के लिए रू० 36,000 की धनराशि भेंट की।उन्होंने स्कूल में मेडिकल तथा नॉन मेडिकल क्लासेस की शुरुआत के लिए सराहा तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । प्रिंसीपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने स्कूल की आर्थिक सहायता तथा शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद किया और उन्हें संविधान तथा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का चित्र भेंट किया।

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਰੈਵੇਨਿਊ ਪਟਵਾਰ ਸਹਾਇਕ ਯੂਨੀਅਨ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਹੰਗਾਮੀ ਮੀਟਿੰਗ
Next articleਬੋਧੀਸੱਤਵ ਅੰਬੇਡਕਰ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ ਵਿੱਚ ਸਕੂਲ ਦੇ ਫਾਉਂਡਰ ਮੈਂਬਰ ਸਮੇਤ ਐਨ.ਆਰ.ਆਈਜ਼ ਨੇ ਕੀਤਾ ਦੌਰਾ –