आर सी एफ वर्कशॉप में लेबर एंट्री अब क्यू आर कोड़ के साथ

हुसैनपुर / कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री प्रशासन ने आर सी एफ वर्कशॉप में कॉन्ट्रैक्ट लेबर के प्रवेश करने के लिए क्यूआर कोड-आधारित डिजिटल प्रवेश पास प्रणाली शुरू की है। क्यूआर कोड आधारित डिजिटल पास वर्कशॉप गेट पर आर सी एफ के सिक्योरिटी विभाग द्वारा स्कैनिंग कर जांच किया जाएगा । इस प्रणाली का उदघाटन आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर आर सी के सभी उच्च अधिकारी भी हाज़िर थे । आर सी एफ के आई टी के प्रमुख, श्री ऐ के सिन्हा चीफ मैचैनिकल इंजीनियर (आई टी) ने सिस्टम की विशेषताओं के बारे में श्री अग्रवाल को अवगत करवाया ।

इस प्रणाली के माध्यम से सभी कॉन्ट्रैक्ट लेबर का क्यूआर कोड तथा बार कोड लगा प्रवेश पत्र स्कैन किया जाएगा जिससे लेबर की पहचान एंट्री तारीख और समय के साथ डिजिटली रिकॉर्ड हो जायेगी। आर सी एफ वर्कशॉप में जाने के लिए पहले सभी कॉन्ट्रैक्ट लेबर लाइनों में लग कर सिक्योरिटी गेट पर अपने पहचान पत्र की एंट्री करवाते थे । अब इस प्रणाली के शुरू होने से कॉन्ट्रैक्ट लेबर की एंट्री के लिए लगने वाली लम्बी लाइनों से निजात मिलेगी और उनके समय की बचत होगी । साथ ही सिक्योरिटी विभाग का काम कम होगा और एंट्री रजिस्टर की आवयशकता नहीं रहेगी ।

इसके इलावा क्यूआर कोड-आधारित डिजिटल प्रवेश पास प्रणाली से सरकारी काम में पारदर्शिता आएगी और डाटा प्रोसेसिंग में तेजी आएगी I यह ध्यान रहे की इस समय आर सी एफ में काफी तादाद में बाहरी लोग काम के लिए वर्कशॉप गेट पर अपनी पहचान दिखा कर प्रवेश पाते हैं I कॉन्ट्रैक्ट लेबर के अतिरिक्त वर्कशॉप में अन्य विज़िटरों का प्रवेश भी क्यू आर कोड / बार कोड से की जायेगी I इस प्रणाली को आर सी एफ की आई टी टीम के श्री भरत सिंह , संजय खन्ना ,अनिल शर्मा ,दविंदर ददौरिया की टीम द्वारा विकसित किया गया है I इस अवसर पर श्री अशेष अग्रवाल महाप्रबंधक ने कहा कि आर सी एफ ने डिजिटाईजेशन के क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान छोड़ी है जिसके लिए उन्होंने समस्त आई टी विभाग को बधाई दी तथा पुरस्कृत किया I

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਰਾਣਾ ਰਾਜਬੰਸ ਕੌਰ ਵੱਲੋਂ ਜਾਮਾ ਮਸਜਿਦ ਵਿਖੇ ਇੰਟਰਲਾਕ ਟਾਇਲ ਅਤੇ ਪਾਰਕਿੰਗ ਰਿਪੇਅਰ ਦੇ ਕੰਮ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ
Next articleਕੈਪਟਨ ਹਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਬਸਪਾ ਦੇ ਸੂਬਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਜਸਬੀਰ ਸਿੰਘ ਗੜ੍ਹੀ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਦਾ ਆਗਾਜ਼