1 अक्टूबर 2023 को जालंधर पंजाब में बच्चों का मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण ऐतिहासिक कार्यक्रम किया गया

जय भीम, नमो बुद्धाय, जय कबीर, जय रविदास, जोहार, जय गुरु नानक देव

जालंधर (समाज वीकली)- 1 अक्टूबर 2023 को जालंधर पंजाब में बच्चों का मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण ऐतिहासिक कार्यक्रम किया गया जिसमें अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के 1100 बच्चों सम्मिलित हुए । भारत व पंजाब की खास तौर से उच्च कोटि के प्रोफेसर्स व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित थे.
स्टेज पर 10 * 20 फीट की एलईडी स्क्रीन लगाई गई जिसमें सभी मार्गदर्शक द्वारा अपनी अपनी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई खास तौर से निम्नलिखित मान्यवर आदरणीय प्रतिष्ठित लोगों के नाम इस प्रकार से हैं👇🏽

Deputy commissioner Jalandhar Sh. Vishesh Sarangal

सोहनलाल गिंडा जी (फाउंडर चेयरमैन ऑफ बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एंड सोसायटी, (स्कॉटलैंड), प्रोफेसर डॉ सतवीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रो. डॉक्टर शिव राजा मास कम्युनिकेशन और कंप्यूटर डिजाइनिंग, लेक्चरर धीरज कुमार हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट, कुमार सत्येंद्र रिटायर्ड इंडियन फॉरेन सर्विसेज, एंबेसडर सीनियर काउंसलेट, दीपक कदम अंबेडकर मिशन नांदेड़ महाराष्ट्र, डिप्टी कमिश्नर डीएम जालंधर विशेष सांरगल आई ए स, इंस्पेक्टर जनरल पुलिस जसपाल सिंह, प्रो डॉ राजकुमार पॉलिटिकल साइंस दिल्ली यूनिवर्सिटी, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल नरेंद्र सिंह, इंद्रजीत एसोसिएट प्रोफेसर जर्नलिज्म दिल्ली यूनिवर्सिटी, नंदिता कोहली एसोसिएट प्रोफेसर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी हिमाचल प्रदेश, सीनियर एडवोकेट जज्ञादीप हाई कोर्ट पंजाब हरियाणा, संदीप मेहमी डिप्टी रजिस्ट्रार पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, चंचल बौद्ध प्रिंसिपल बोधिसत्व डीआर बीआर अंबेडकर स्कूल जालंधर आदरणीय जसवंत सिंह वरिष्ठ मिशनरी, हुसन लाल इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज, चरणजीत सिंह रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम, मिस्टर एम.आर सलन जी डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडस्ट्री, श्री के. डी. राल्ह प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर रेलवे (रिटायर्ड), इंजीनियर जीत सिंह इंजीनियर मनजीत जी, श्री बलदेव विर्दी सीनियर मैनेजर, श्री रोशन लाल, श्री राम लुभाया जी प्रेसिडेंट, श्री कृष्ण मनी, श्री परमिंदर सिंह, श्री परमजीत सिंह एस.ई, (रिटायर्ड), मिस्टर निर्मलजीत एजीएम रजाक अहमद ट्यूटर व उनकी टीम कोटा राजस्थान. जिनकी निम्नलिखित सब्जेक्ट पर महारत हासिल है, युपीएससी नीट, जेईई, स्टाफ सिलेक्शन और पंजाब सिलेक्शन बोर्ड, उच्च शिक्षा व नेट, पुलिस फोर्सज व आर्म्ड फोर्सज, एनडीए, जर्नलिज्म, कानून व ज्यूडिशरी, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी व अन्य महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स को कवर किया गया.

यह प्रोग्राम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक चला जिसमें अपने महापुरुषों की किताबें भी सिर्फ ₹10 में वितरित की गई है और बाकी की करियर से संबंधित किताबें 50 से 75% डिस्काउंट पर सभी को वितरित की गई। इस प्रोग्राम की मुख्य आयोजक बोधिसत्व डॉ बी आर अंबेडकर स्कूल जालंधर तथा प्रज्ञशील संस्था जालंधर पंजाब द्वारा आयोजित किया गया सभी को बहुत-बहुत साधुवाध

Previous articleਅਫ਼ਸਰ ਕਲੋਨੀ  ਦੇ ਵਫ਼ਦ ਨੇ ਉਚ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ  ਮਿਲ ਕੇ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਦੇ ਛੇਤੀ ਹਲ ਦੀ ਮੰਗ ਰੱਖੀ   
Next articleਖੇਡਾਂ ਵਤਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਵਿੱਚੋਂ ਦੀਵਾਨ ਟੋਡਰ ਮੱਲ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ ਕਾਕੜਾ ਨੇ ਡੀ.ਪੀ ਅਧਿਆਪਕ ਸਮੇਤ ਹਾਸਿਲ ਕੀਤੇ ਪੰਜ ਮੈਡਲ।