#समाज वीकली
बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल जालंधर पंजाब के तर्ज पर अब बिहार के छपरा जिला में भी आधारशिला रखने की शुरुआत होने जा रही है। जी हां, अब बाबा साहब और ज्योतिबा फुले का जो सपना था, कि हमारा समाज शिक्षित होकर संगठित रहे। अब वह दिन दूर नहीं है, जब हमारे बिहार के छपरा जिले में ग्राम हकमा प्रखंड अमनौर के पास शिक्षा की अग्रणी देवी माता सावित्रीबाई फुले के सपनों को मूर्त रूप देने के लिए आधुनिक, तार्किक और बौद्धिक परंपरा की अनुकूल दया, करुणा और शील पर आधारित एक बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल की आधारशिला रखने के लिए पहली बैठक आयोजित की जाएगी। हमारे सामाजिक कार्यकर्ता मान्यवर सुपन राय और उनके सुपुत्र मान्यवर रामाशंकर राय (छपरा) की अध्यक्षता में 4 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00pm बजे एक बैठक आयोजित की जाएगी अतः इस अहम बैठक में जो भी सामाजिक कार्यकर्ता अपनी सहभागिता देकर शिक्षा का प्रचार, प्रसार करने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं, वे उक्त तिथि को अपनी उपस्थिति देकर अपना विचार रख सकते हैं ।
आयोजन स्थल ग्राम हकमा, पंचायत कोरिया, पोस्ट दरबार, प्रखंड अमनौर, जिला छपरा,
दूरभाष संख्या 8427 9307 04 एवं 9 87226087 पर संपर्क कर सकते हैं।
ज्योतिबा फुले और बाबा साहब अंबेडकर के विचारधारा रखने वाले जो भी सामाजिक कार्यकर्ता इस मीटिंग में भाग लेना चाहते हैं , वे अवश्य अपना बहुमूल्य समय निकालकर पधारे ।
फाउंडर अध्यक्ष माननीय Sohan Lal Gindha (BBAES) स्कॉटलैंड,
एवं अध्यक्ष राजेश प्रसाद बौद्ध, (वैशाली) (82 10859759)
जय भीम, जय संविधान, जय विज्ञान जय भारत