जालंधर (समाज वीकली)- आल इंडिया समता सैनिक दल (पंजीकृत) पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरियाना ने एक प्रेस बयान में कहा कि आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) का 95वां स्थापना दिवस 13 मार्च को अंबेडकर भवन, डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समता सैनिक दल डॉ. बाबा साहब अंबेडकर द्वारा स्थापित एक गैर-राजनीतिक, सांस्कृतिक संगठन है। इसे 13 मार्च 1927 को स्वयं डॉ. भीम राव अंबेडकर ने स्थापित किया था। यह दल ऐसे लोगों से बनी है जो समाज में समानता चाहते थे, लेकिन जो इससे वंचित रहे। समानता के महान कारण से प्रेरित होकर, क्योंकि तथाकथित शूद्र, जो आज तथाकथित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग, नस्लवाद के सबसे बुरे और सबसे बुरे रूपों का शिकार हो गए है। इसलिए ऐसे लोगों का इस संगठन में होना स्वाभाविक है।
जसविंदर वरियाना ने आगे कहा कि यह स्थापना दिवस समारोह ‘महिला सशक्तिकरण’ को समर्पित है जिसमें प्रो. डॉ. चन्दर कांता मुख्य अतिथि होंगे। परमजीत कैंथ कनाडा, संस्थापक सदस्य – धम्मा वेव्स विशेष अतिथि और प्रख्यात अम्बेडकरवादी, लेखक और विचारक लाहौरी राम बाली इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे। इस अवसर पर बलदेव राज भारद्वाज, तिलक राज, कुलदीप भट्टी एडवोकेट और चमन लाल उपस्थित थे।
जसविंदर वरियाना, प्रदेश अध्यक्षआल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई
मोबाइल: +91 75080 80709