बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सी. सेकंडरी स्कूल के विकास के लिए सरदार रत्न चंद बैंस जी ने दी 1 लाख की आर्थिक सहायता

             सरदार रत्न चंद बैंस

जालंधर (समाज वीकली)- बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर,जो कि पूर्ण रूप से बाबा साहेब डॉ. बी.आर अंबेडकर के विचारों तथा तथागत बुद्ध की शिक्षाओं पर चलता है,का नाम आज देश विदेश में फैल चुका है। स्कूल के विकास के लिए कई दानी सज्जन स्कूल की आर्थिक रूप मदद करते हैं। दिनांक 1 नवंबर 2023 को सरदार रतन चंद बैंस जी(USA), ग्राम –रायकोट, गढ़शंकर ज़िला होशियारपुर जो काफ़ी समय से स्कूल के साथ जुड़े हुए हैं, ने तथागत बुद्ध द्वारा दी गई पारिमताओं में से दान पारिमता निभाते हुए स्कूल को 1 लाख रुपए की धनराशि दान दी। इस से पहले भी वे शिक्षा के विकास के लिए स्कूल को आर्थिक मदद देते रहते हैं। वे बाबा साहेब के विचारों के प्रचार एवम् प्रसार के लिए अग्रसर हैं। वे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित करते हैं। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने तहे दिल से उनका धन्यवाद किया। श्री रतन चंद बैंस जी अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी – 9988393442

S L Gindha with Students Of Bodhisattva Ambedkar school waiting for the school Bus to take them home today 4-11-2023.
Previous articleIsrael urges citizens to reconsider foreign travel amid spike in antisemitic incidents
Next articleਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਖੇਡਾਂ ਦੇ ਦੂਜੇ ਦਿਨ ਨੰਨ੍ਹੇ ਉਸਤਾਦਾਂ ਨੇ ਕੀਤੀਆਂ ਕਮਾਲਾਂ