प्रसिद्ध अंबेडकरी लाहौरी राम बाली की स्मृति में एक भव्य समारोह 6 जुलाई को अंबेडकर भवन में होगा

मीडिया को जानकारी देते संगठनों के कार्यकर्ता।

(समाज वीकली)

जालंधर अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में कहा कि अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के चेयरमैन श्री सोहन लाल, पूर्व डीपीआई ( कॉलेजों ) की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.).), अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई की एक संयुक्त बैठक हुयी जिसमें 6 जुलाई 2024  अंबेडकर भवन, डा.  अंबेडकर मार्ग, जालंधर में  एक  भव्य शर्धांजलि समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया । बलदेव भारद्वाज ने कहा कि अध्यक्ष श्री सोहन लाल ने कहा कि श्री लाहौरी राम बाली एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने बाबा साहब के परिनिर्वाण  दिवस 6 दिसंबर 1956 को अपनी स्थायी सरकारी नौकरी छोड़ दी और बाबा साहब के मिशन के प्रचार-प्रसार में जुट गये।  अंबेडकर मिशन के प्रचार के लिए उन्होंने 1958 में एक अखबार ‘भीम पत्रक’ शुरू किया जिसे उन्होंने अपनी आखिरी सांस तक जारी रखा और उनके बाद अब उनके बेटे डॉ. राहुल कुमार बाली उस पेपर को ऑनलाइन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर 1951 को बाबा साहब जालंधर आए और लाखों लोगों को संबोधित किया। जिस स्थान पर बाबा साहब ने लाखों लोगों को संबोधित किया था, उसे भूमि को बाली साहब ने अपने मित्र करम चंद बाठ के सहयोग से खरीद लिया और बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की विरासत को अंबेडकर भवन के नाम से स्थापित किया। उन्होंने कहा कि श्री लाहौरी राम बाली जी ने अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब यूनिट की स्थापना की थी और इन संगठनों ने अंबेडकर मिशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।  याद रहे, बाली साहब सैकड़ों पुस्तकों के लेखक थे और 6 वर्षों तक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव रहे थे। 6 जुलाई, 2023 को बाली साहब का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उपरोक्त तीनों संगठनों ने 6 जुलाई को बाली साहब की याद में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें प्रसिद्ध वक्ताओं द्वारा बाली साहब के जीवन और मिशन पर प्रकाश डाला जाएगा। इस बैठक में सरब श्री सोहन लाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजों), चरण दास संधू अध्यक्ष अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.), बलदेव राज भारद्वाज, हरमेश जस्सल, डॉ. महेंद्र, बलदेव राज जस्सल, परमिंदर सिंह खुतन, हरभजन निम्ता , जसविंदर वरयाणा राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई, तिलक राज, कुलदीप भट्टी और मैडम सुदेश कल्याण उपस्थित थे। बलदेव राज भारद्वाज महासचिव अम्बेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)

Previous articleਉੱਘੇ ਅੰਬੇਡਕਰੀ ਲਾਹੌਰੀ ਰਾਮ ਬਾਲੀ ਦੀ ਯਾਦ ਵਿੱਚ ਵਿਸ਼ਾਲ ਸਮਾਗਮ 6 ਜੁਲਾਈ ਨੂੰ ਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਵਿਖੇ ਹੋਵੇਗਾ
Next articleSenior’s mentor and inspiration in Brampton: Maghar Singh